
'वर्ल्ड कप 2027 के लिए सीरियस हैं तो...', अश्विन ने रोहित-कोहली को दी ये टूर्नामेंट खेलने की नसीहत
AajTak
रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के लिए लंबे अर्से तक खेले अश्विन का कहना है कि अगर दोनों को 2027 का ODI वर्ल्ड कप खेलना है इंडिया ए सीरीज और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना चाहिए. अश्विन ने यह सलाह अपने यूट्यूब चैनल पर दी.
कभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम इंडिया में खेल चुके रविचंद्रन अश्विन जब से रिटायर हुए तब से बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं. अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दोनों के भविष्य को लेकर राय रखी.
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली यह साबित करें कि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए गंभीर हैं. हाल ही में कप्तानी से हटाए गए रोहित उस मेगा इवेंट के समय 40 साल के करीब होंगे, जबकि कोहली 38 साल के होंगे.
अश्विन ने अब कहा- रोहित और कोहली इंडिया A के लिए खेलें और विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने-अपने राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करें. सेलेक्टर्स ने दोनों से इस बारे में चर्चा की होगी और मुख्य चिंता यह है कि क्या वे वर्ल्ड कप तक साउथ अफ्रीका की धरती पर अपना फॉर्म बनाए रख पाएंगे?
उन्होंने कहा, “रोहित की कप्तानी पर डिबेट करने जैसी बात नहीं है. लेकिन क्या वह 2027 वर्ल्ड कप के लिए सही डायरेक्शन है? यही सवाल सेलेक्शन कमेटी से जुड़े लोग और कोच पूछेंगे. जाहिर है, इस पर उनके बीच चर्चा हुई होगी और दो बातें सामने आ सकती हैं. पहली- कोहली और रोहित हमारे 2027 वर्ल्ड कप प्लान में नहीं हैं; दूसरी, अगर उन्हें शामिल किया गया है, तो क्या वे 2027 के ICC टूर्नामेंट तक अपना फॉर्म बनाए रख पाएंगे? यह भी पढ़ें: 'अजीत अगरकर की टोन ठीक नहीं, वो उकसा रहे...', विराट कोहली-रोहित शर्मा के समर्थन में उतरा ये अंग्रेज दिग्गज, उठाए सवाल
अश्विन ने बताया RO-KO को घरेलू क्रिकेट क्यों खेलना चाहिए? रोहित और कोहली (RO-KO) ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन चाहते हैं कि वे घरेलू क्रिकेट खेलें ताकि उनकी गेम में रफ्तार और लय बनी रहे. उनका मानना है कि अब कोई सेलेक्टर्स या कोच उन्हें यह नहीं कह सकता कि टीम में उनकी जरूरत नहीं है. उनका अनुभव अगले वनडे वर्ल्ड कप तक भारत के लिए बहुत काम आएगा.
39 साल के अश्विन ने कहा, “अगर आपको उनकी सर्विसेज की जरूरत है, तो इसके लिए रास्ता ढूंढना पड़ेगा. उदाहरण के तौर पर, इंडिया 'ए' सीरीज हुई, तो आपको उन्हें उस सीरीज में खेलने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि 50-ओवर क्रिकेट ज्यादा नहीं है. उन्हें यह कहना चाहिए था कि अगर आप इस सीरीज में नहीं खेलेंगे, तो मुझे नहीं लगता कि आप प्लान में फिट हैं. अगर यह सीरीज नहीं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी, क्योंकि इससे हमें उनके फॉर्म का अंदाजा होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












