
वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला टीम के लिए विक्ट्री परेड होगी या नहीं, जानें BCCI का प्लान
AajTak
आईसीसी बैठक 7 नवंबर तक दुबई में चलेगी, और तब तक भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का जश्न टल गया है. फिलहाल कोई विजय जुलूस नहीं होगा. बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि महिला टीम के सम्मान समारोह की योजना आईसीसी बैठक के बाद बनेगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद विक्ट्री परेड का आयोजन फिलहाल अभी नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी की बैठक 7 नवंबर को दुबई में समाप्त होगी, और उसके बाद ही बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी भारत लौटेंगे. जिसके चलते विक्ट्री परेड नहीं होगी.
बता दें की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से रौंदा. जिसके चलते हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपना पहला विश्व कप ट्रॉफी जीता. लेकिन जश्न के लिए इंतजार करना होगा.
भारत महिला टीम के लिए कोई विजय जुलूस नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि की है कि कोई विजय जुलूस नहीं होगा. जब पुरुष टीम ने 2024 टी20 विश्व कप जीता और 11 साल के ट्रॉफी रहित सूखे को खत्म किया, तो जीत का जश्न मुंबई में एक ओपन बस विजय जुलूस के साथ मनाया गया था, जो वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त हुआ था. लेकिन महिला टीम को यह मौका नहीं मिलेगा, कम से कम अभी नहीं.
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट सबका खेल...', ट्रॉफी के साथ सो रहीं कप्तान हरमनप्रीत ने दिया बड़ा संदेश
आईसीसी बैठक के बाद बीसीसीआई बनाएगा कार्यक्रम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












