
वरुण की मिस्ट्री और कुलदीप की चाइनामैन बॉलिंग का तोड़ मुश्किल... एशिया कप में गौतम गंभीर दोनों को एक साथ देंगे चांस?
AajTak
एशिया कप 2025 के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के तौर पर भारतीय टीम में दो बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं. ये दोनों स्पिनर्स यदि साथ में खेलेंगे तो विपक्षी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के लिए भारतीय खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं और वो जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को संयु्क्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबले से करेगी. फिर उसे पाकिस्तान (14 सितंबर) और ओमान (19 सितंबर) से भी भिड़ना है.
एशिया कप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही टीम कॉम्बिनेशन चुनने की होगी. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के अंडर भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे केवल दो में हार मिली.
गौतम गंभीर प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर्स को तवज्जो देते हैं, जो उनकी हमेशा से रणनीति रही है. इसी चलते हालिया इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप यादव को पांच टेस्ट मैचों से एक में भी भाग लेने का मौका नहीं मिला था. अब एशिया कप के लिए शिवम दुबे का चयन भी इसलिए हुआ है क्योंकि वह जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर्स की तेज गेंदबाजी कर सकते हैं.
वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को एक साथ मिलेगा मौका? एशिया कप में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में एक साथ मौका मिलेगा या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है. अगर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव में से किसी एक को बाहर होना पड़ सकता है. अगर टीम सिर्फ एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतरती है, तो ही दोनों स्पिनर्स खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट हिस्ट्री की वो 'गाली' जो बन गई स्पिन की मिस्ट्री... जानें क्या है चाइनामैन बॉलिंग
दिलचस्प बात यह है कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने साथ में कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. जसप्रीत बुमराह इस समय भारत के सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज हैं, वहीं अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट (99) झटके हैं. ऐसे में दोनों में से किसी एक को ड्रॉप करना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












