
'वन मैच वंडर' निकले IPL के ये 5 सूरमा... एक गेम में बल्ले से मचाई धूम, फिर फॉर्म से भटके
AajTak
आईपीएल 2025 का रोमांच मैच बीतने के साथ ही बढ़ता चला रहा है. आईपीएल में इस बार कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जो सिर्फ एक मैच में चले. यानी वो सिर्फ एक मुकाबले में बल्ले से कमाल कर सके. बाकी मैचों में उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकले.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का रोमांच मुकाबले बीतने के साथ ही बढ़ता चला जा रहा है. 24 अप्रैल (गुरुवार) तक आईपीएल 2025 में कुल 42 मुकाबले हो चुके हैं. अब प्लेऑफ समेत 34 मैच खेले जाने बाकी हैं. आने वाले दिनों में प्लेऑफ की पिक्चर साफ हो जाएगी.
इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार साई सुदर्शन, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है और उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. वहीं कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशानजक रहा है. कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जो सिर्फ एक मैच में चले. लेकिन बाकी मैचों में उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकले हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 धुरंधरों के बारे में, जो 'वन मैच वंडर' निकले हैं.
क्विंटन डिकॉक: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ नाबाद 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. हालांकि बाकी की छह पारियों में वो 46 रन ही बना सके. आउट ऑफ फॉर्म हो चुके डिकॉक 21 मार्च को गुजरात टाइटन्स (GT) के विरुद्ध हुए मैच से बाहर रहे थे. उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग-11 में जगह मिली. डिकॉक के खराब प्रदर्शन का असर केकेआर पर भी पड़ा और वो आठ में पांच गंवा चुकी है.
रचिन रवींद्र: इस कीवी खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनिंग मैच में नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. उस शानदार इनिंग्स के बाद रचिन का फॉर्म आउट ऑफ ट्रैक हो गया. बाकी के मैचों में रवींद्र ने 41, 0, 3, 36, 4, 37, 5 के स्कोर किए हैं. रवींद्र के खराब प्रदर्शन का असर सीएसके पर भी पड़ा और वो आठ में से 6 मैच गंवाकर अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है.
रयान रिकेल्टन: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 में जोरदार कमबैक करते हुए लगातार चार मुकाबले जीते हैं. हालांकि उसके लिए ओपनिंग बल्लेबाज रयान रिकेल्टन का फॉर्म चिंता का सबब बन गया है. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिकेल्टन ने 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. बाकी की 8 पारियों में रिकेल्टन के बल्ले से महज 153 रन निकले हैं.
वेंकटेश अय्यर: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था, लेकिन वो टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे हैं. वेंकटेश ने अब तक केकेआर के लिए 6 पारियों में 22.50 की औसत से 135 रन बनाए हैं. इस दौरान 60 रन तो उन्होंने 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में बना दिए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












