
वनडे सीरीज के बाद इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे विराट कोहली, सिंपल लुक VIRAL
AajTak
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की मंदिरों में गहरी श्रद्धा है. वह अक्सर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ धार्मिक स्थलों पर जाते नजर आते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने और भारत को जीत दिलाने के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सीरीज खत्म होते ही कोहली विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध सिंहाचलम मंदिर पहुंचे और भगवान विष्णु के दर्शन किए. मंदिर से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
कोहली के लिए यादगार रही ये सीरीज
कोहली के लिए यह सीरीज बेहद यादगार रही. उन्होंने तीन मैचों में 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
मंदिर जाते समय कोहली साधारण लुक में दिखे. सफेद टी-शर्ट, कंधे पर तौलिया और हाथ में फूलों की माला. मंदिर में वह शांत मन से पूजा करते दिखे. बड़ी जीत के बाद कोहली का मंदिर जाना कई बार देखा गया है, जिसे उनकी मानसिक मजबूत तैयारी का हिस्सा माना जाता है.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज खत्म... अब टीम इंडिया के लिए कब खेलेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली, नोट कर लें फुल शेड्यूल
सिंहाचलम मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित एक प्राचीन और प्रसिद्ध स्थल है. पहाड़ी पर बने इस मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला और धार्मिक महत्व इसे बेहद खास बनाते हैं. यहां हर साल हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं. कोहली के आने से मंदिर की चर्चा और बढ़ गई.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












