
'वनडे और टेस्ट में एनर्जी न बर्बाद करें...', जसप्रीत बुमराह को अश्विन-डिविलियर्स ने दी खास सलाह
AajTak
अश्विन और एबी डिविलियर्स ने बुमराह को सलाह दी है कि वह अपनी फिटनेस और करियर की लंबी उम्र को ध्यान में रखते हुए व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें और केवल महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों में खेलें. दोनों का मानना है कि बुमराह एक “खज़ाना” हैं और उनका अनोखा एक्शन शरीर पर अधिक दबाव डालता है, इसलिए उनकी वर्कलोड मैनेजमेंट रणनीति कठोर होनी चाहिए.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सलाह दी है कि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर टिके रहें और भारत के लिए केवल महत्वपूर्ण टेस्ट मैच ही खेलें. टीम मैनेजमेंट टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनके वर्कलोड को मैनेज करने की रणनीति जारी रखते हुए बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से आराम दे चुका है.
भारतीय टीम के लिए व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए, अश्विन ने बुमराह के लिए एक अधिक सतर्क दृष्टिकोण की सिफारिश की है, जिसमें मुख्य फोकस व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर हो और टेस्ट मैचों में उनकी भागीदारी केवल उन्हीं मैचों तक सीमित रहे जो भारत की संभावनाओं के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हों.
यह भी पढ़ें: 'सर,मैं कैप्टन नहीं हूं...', जसप्रीत बुमराह से पत्रकार ने पूछा वॉशिंगटन सुंदर के 'नंबर 3 प्रमोशन' पर सवाल, दिया ये जवाब, VIDEO
बुमराह को लेकर क्या बोले अश्विन
अश्विन ने एबी डिविलियर्स के साथ एक यूट्यूब इंटरैक्शन में कहा कि बुमराह को वनडे खेलने से बचना चाहिए और टेस्ट में भी अपनी उपस्थितियां सीमित करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर मैं उनके आसपास कहीं भी होता, तो मैं उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर टिके रहने को कहता. जब तक भारत को उनकी बेहद ज़रूरत न हो, टेस्ट टीम में कदम न रखें. लेकिन मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं. उन्हें यह फॉर्मेट पसंद है और चुनौतियों के बावजूद खेलना चाहते हैं.'
अश्विन ने आगे कहा, 'भारत के लिए और बुमराह के लिए, मैं चाहता हूं कि वह टी20 क्रिकेट पर ध्यान दें. बिना मतलब के वनडे में ऊर्जा बर्बाद न करें. केवल वही टेस्ट खेलें जो मायने रखते हों, खासकर विदेशी दौरे. और हमें घरेलू परिस्थितियों के लिए तेज गेंदबाजों का एक समूह तैयार करना चाहिए.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












