
लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगे 2.78 करोड़, इस 'शौक' पर उड़ाया पैसा, अब लौटाएगा सिर्फ 36,000
AajTak
इस शख्स को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है. उसने लोगों को 2 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया. अदालत ने उसे केवल 36,000 रुपये वापस करने का आदेश दिया है.
खुद को लग्जरी क्रूज शिप का कैप्टन बताकर लोगों से 2.78 करोड़ रुपये ठगने वाले एक शख्स को अदालत ने 36,000 रुपये लौटाने का आदेश दिया है. शख्स की पहचान 45 साल के जॉडी ऑलिवर के तौर पर हुई है. वो लोगों को जहाज पर छुट्टियां मनाने का लालच देकर उनसे पैसे लेता था. जबकि ये सारा पैसा अपने शौक को पूरा करने पर उड़ा देता. वो यहां तक कि शिप के कैप्टन की तरह ही कपड़े भी पहनता. साथ में फर्जी आइकार्ड रखता था.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला ब्रिटेन का है. शख्स ने कई फर्जी अकाउंट्स के जरिए लोगों को ईमेल भी भेजे, जिनमें वो खुद को कार्निवल पीएलसी का कर्मचारी बताता था. अदालत में सुनवाई के दौरान पता चला कि ऑलिवर लोगों को एक शीट भेजता था, जिसमें उनसे ट्रिप्स के नाम पर पैसे देने को बोलता. अदालत को पता चला कि उसने सारा पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी पर उड़ा दिया है. उसने इसके साथ ही लोन भी लिया हुआ था. उसके पास अब पीड़ितों को देने के लिए केवल 36,000 रुपये बचे हैं.
लोगों ने पूरी बचत सौंपी
पीड़ितों में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई ऑलिवर के हाथों में सौंप दी थी. ये भरोसा करके कि वो अपनी जिंदगी की सबसे खुशहाल छुट्टियों पर जाएंगे. उसके शिकार वो लोग भी बने हैं, जो बुजुर्ग हैं और पेंशन से अपना गुजारा करते हैं. इन पैसों को बुजुर्गों ने कई साल से बचत करके जमा किया था. इवांस नाम के एक पीड़ित शख्स का कहना है, 'ऑलिवर के चलते मैंने कितना पैसा गंवा दिया है, इस बारे में मैंने अभी तक अपने बेटों को नहीं बताया. लेकिन मेरे लिए ये केवल पैसे की बात नहीं है बल्कि मैंने दूसरों को इस बारे में बताकर उन्हें भी नुकसान में शामिल किया है, मैं उसके लिए भी जिम्मेदार हूं.'
भरोसा कर पछता रहे लोग
इवांस ने कहा, 'हम सभी मेहनत करने वाले लोग हैं और ऑलिवर जैसे शख्स में कोई भावनाएं नहीं हैं, जिसने इतने सारे लोगों के साथ ऐसा किया, इससे मेरा खून खौलता है. अपने परिवार और दोस्तों को इसमें शामिल करके मैं अब भी बुरे दिन देख रहा हूं.' एक अन्य पीड़ित मार्शल गोडार्ड ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस सबका मेरी पत्नी की सेहत पर काफी असर हुआ है और अब वो उन छोटी चीजों के लिए भी चिंता कर रही है, जिनके बारे में उसने कभी चिंता नहीं की. ये पैसा हमारे लिए बहुत कुछ था.'

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









