
'लड़ाई-झगड़े घर में भी होते हैं...', हैंडशेक विवाद पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- इसे पॉलिटिकल मत बनाओ
AajTak
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में सात विकेट से धांसू जीत हासिल की. मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया.
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले को लेकर देश में काफी शोर मचा था. विपक्षी दलों के नेता और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स सवाल उठा रहे थे कि पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना कहां तक उचित है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी में आतंकी अड्डों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर भी चलाया.
विरोध-प्रदर्शनों और बायकॉट की मुहिम के बीच भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरे. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 128 रन ही बनाने दिए. फिर 15.5 ओवर में ही 129 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: No Handshake पर बिलबिलाया पाकिस्तान, टीम इंडिया के खिलाफ ACC से कंप्लेन, रेफरी पर निकाली भड़ास!
हालांकि मैच के बाद जो नजारे देखने को मिले, उन्होंने सबका ध्यान खींचा. मुकाबला जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए. भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट की परंपरा के मुताबिक पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स से हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सूर्या ब्रिगेड ड्रेसिंग रूम में लौट चुकी थी और दरवाजे बंद कर दिए गए.
शोएब अख्तर ने पूरे मामले को लेकर क्या कहा? 'हैंडशेक विवाद' को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का गुस्सा फूट पड़ा. शोएब अख्तर ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. लड़ाई-झगड़े तो घर में भी होते रहते हैं. अख्तर भारतीय खिलाड़ी के पाकिस्तानी प्लेयर्स संग हाथ नहीं मिलाने से काफी आहत दिखे.
'रावलपिंडी एक्सप्रेस" के नाम से मशहूर शोएब अख्तर एक लाइव क्रिकेट शो में कहते हैं, 'क्रिकेट मैच है. इसे पॉलिटिकल मत बनाओ. हम अच्छी-अच्छी बातें आपके लिए कर रहे हैं ना. हमने भी अच्छी स्टेटमेंट दी है आपके लिए. हम बहुत कुछ बोल सकते हैं. लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, घर में भी हो जाती हैं.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











