
'रोहित शर्मा मेरे मेंटर, कोहली कॉमेडियन...', यशस्वी जायसवाल ने खोले दिग्गजों के कई राज
AajTak
यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने के अनुभव साझा किए. उन्होंने रोहित को अपना मेंटर बताया, जिनसे उन्होंने मानसिक और खेल के लिहाज से बहुत कुछ सीखा. वहीं, उन्होंने कोहली को मज़ाकिया और शार्प बताया, जो हमेशा टीम को हंसाते रहते हैं.
यशस्वी जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने के अपने अनुभव को साझा किया है. जायसवाल ने 2023 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की और विराट कोहली के साथ भी कई अहम साझेदारियां कीं.
एक इंटरव्यू में ओपनर ने कहा कि रोहित उनके करियर में मेंटर रहे हैं और मानसिक रूप से और खेल के लिहाज से उन्हें विकसित करने में मदद की है. जायसवाल ने कहा कि रोहित एक अद्भुत इंसान हैं और उनके आसपास रहकर ही बहुत कुछ सीखा जा सकता है.
यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'मुझे रोहित भैया के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और हर तरह से, मानसिक तौर पर भी, मेरी बहुत मदद की है. वह सचमुच एक अद्भुत इंसान हैं. जब आप उनके पास होते हैं या उनसे बात करते हैं, तो बहुत कुछ सीखते हैं. सिर्फ उन्हें देखकर ही आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तरह हो गया हूं... टॉस के वक्त प्लेइंग 11 भूले सूर्या, ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह से भी हुआ 'ब्लंडर'
विराट कोहली को लेकर क्या बोले यशस्वी
विराट को लेकर जायसवाल ने उनके मज़ाकिया पक्ष का खुलासा किया और बताया कि कैसे वह सबको हंसाते रहते हैं. युवा ओपनर ने कहा कि कोहली किसी को देखकर तुरंत मज़ाकिया अंदाज़ में कुछ बोलते हैं और उनकी बातें हमेशा लोगों को हंसा देती हैं.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












