
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में बना सकते हैं 6 महारिकॉर्ड, सचिन-कोहली को छोड़ेंगे पीछे
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ रोहित शर्मा के लिए बेहद खास होने जा रही है. वह इस सीरीज़ में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर उनका बल्ला चला, तो यह सीरीज़ उनके करियर की सबसे यादगार साबित हो सकती है.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा करीब 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में खेलेंगे, जिसकी शुरुआत रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में होगी. इस सीरीज़ में कप्तानी शुभमन गिल के पास होगी, जबकि रोहित बतौर सीनियर खिलाड़ी ओपनिंग करते नज़र आएंगे. रोहित ने आखिरी वनडे मैच 9 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था, जहां उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 वनडे शतक लगाए हैं. अगर वह इस सीरीज में 2 और शतक बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर (9 शतक) को पीछे छोड़ देंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.
वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का मौका
रोहित ने अब तक 273 वनडे मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. उन्हें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 8 छक्कों की ज़रूरत है. ऐसा करते ही वह वनडे इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया, पर्थ में रोहित-कोहली ने जमकर बहाया पसीना, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












