
'रोहित-कोहली को डराओ मत, उन्हें...', पूर्व कप्तान ने टीम सेलेक्टर्स को दिया अल्टीमेटम
AajTak
पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को उम्र के आधार पर जज नहीं करना चाहिए और उन्हें 2027 वनडे विश्व कप तक खेलने देना चाहिए. उन्होंने सिडनी वनडे में दोनों की 168 रन की साझेदारी की सराहना की और कहा कि चयनकर्ताओं को दोनों को भरोसा देना चाहिए, डराना नहीं.
पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अकेला छोड़ देना चाहिए. साथ ही चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को उनकी उम्र को लेकर कोई बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दोनों 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं.
पूर्व चयन समिति अध्यक्ष श्रीकांत ने शनिवार को सिडनी में खेले गए वनडे में रोहित और कोहली की मैच जिताने वाली पारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब चयनकर्ताओं को दो साल बाद होने वाले 50 ओवरों के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए दोनों के नामों को पहले से ही फाइनल कर लेना चाहिए.
38 वर्षीय रोहित शर्मा और 36 वर्षीय विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में भारत की नौ विकेट से जीत के दौरान 168 रनों की साझेदारी की. रोहित ने शानदार 121 रन नाबाद बनाए, जबकि कोहली भी फिफ्टी जमाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: उम्र बढ़ी, लेकिन कमाल वही.... रोहित शर्मा ने दिखाया- टैलेंट की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती
रोहित और कोहली की अंतरराष्ट्रीय वापसी को लेकर बहुत कुछ कहा गया था, क्योंकि दोनों दिग्गज चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे थे. जब शुभमन गिल ने कप्तानी संभाली, तो यह साफ हो गया था कि चयनकर्ता भविष्य को ध्यान में रख रहे हैं. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने भी कहा था कि इन दोनों बल्लेबाज़ों का मूल्यांकन किया जाएगा और उनके विश्व कप स्थान की कोई गारंटी नहीं है.
रोहित ने सीरीज में 202 रन बनाए

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












