
रोहित के साथ विराट करेंगे ओपनिंग? रांची में दिख सकता है 'गंभीर' प्रयोग
AajTak
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2–0 की टेस्ट हार ने झटका दिया है और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं. गेंदबाजी कोच मॉर्न मॉर्केल ने इसे निराशाजनक बताया, लेकिन अब पूरा ध्यान सफेद गेंद क्रिकेट पर है. 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ को भारत एक रीसेट मौके के रूप में देख रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2–0 की घरेलू हार अभी धुंधली नहीं हुई है. लेकिन टीम इंडिया 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. ये वनडे सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि भारत ने फरवरी 2025 के बाद घरेलू वनडे नहीं खेला है. इस सीरीज में शुभमन गिल गर्दन की अकड़न के कारण बाहर हैं, और कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालेंगे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रोहित और कोहली को लेकर है.
रो-को की भारतीय सरज़मी पर वापसी
फरवरी के बाद पहली बार, रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय जमीन पर वनडे खेलने के लिए तैयार हैं. रोहित शानदार फॉर्म में रांची पहुंचे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में 202 रन बनाकर भारत के सर्वोच्च स्कोरर के रूप में सीरीज़ खत्म की, जिसमें सिडनी में खेली गई मैच-निर्धारक शतकीय पारी भी शामिल थी. यह उपलब्धि उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी खास रही, क्योंकि इससे वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने.
कोहली की राह अधिक जटिल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दो लगातार वनडे में पहली बार करियर में शून्य पर आउट होने का सामना किया. लेकिन उन्होंने जवाब दिया. सिडनी में उनकी नाबाद 74 रन की पारी ने कहानी स्थिर की और संकेत दिया कि लय सही समय पर लौट रही है.
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित का वर्ल्ड कप 2027 खेलना कन्फर्म! अब तो कोच ने भी लगाई मोहर
उनकी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में संभावित भागीदारी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, यह सीरीज़ सिर्फ आंकड़ों से कहीं ज्यादा है. हर पारी को अब फिटनेस, भूख और भारत की भविष्य की योजनाओं में उनकी प्रासंगिकता की कसौटी पर तौला जा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












