
रोहित की एक सलाह ने बदल दिया केएल राहुल का गेम... पूर्व कोच ने सुनाया रोचक किस्सा
AajTak
भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने केएल राहुल को एक अधिक आक्रामक सोच के साथ खेलने में मदद की, जैसा कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे अनुरोध किया था. बीते छह महीनों में राहुल ने शानदार फॉर्म दिखाई है.
भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने केएल राहुल को एक अधिक आक्रामक सोच के साथ खेलने में मदद की, जैसा कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे अनुरोध किया था. बीते छह महीनों में राहुल ने शानदार फॉर्म दिखाई है. नायर, जिन्हें इस साल की शुरुआत में कोचिंग स्टाफ से हटा दिया गया था, ने कहा कि राहुल को रणनीतिक बदलाव के लिए तैयार करना उनके लिए लंबी बातचीत का नतीजा था.
रोहित शर्मा के कहने पर बदला राहुल का अंदाज़
ESPN से बातचीत में नायर ने कहा, "जब मैंने कोचिंग की भूमिका संभाली, तब मेरी रोहित से बातचीत हुई. उन्होंने मुझसे खासतौर पर कहा कि केएल के साथ काम करना और उनके खेल में आक्रामकता लाना ज़रूरी है, ताकि उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकल सके. रोहित को पूरा भरोसा था कि केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड टेस्ट जैसी आगामी प्रतियोगिताओं में अहम भूमिका निभाएंगे."
यह भी पढ़ें: क्या गौतम गंभीर को ऋषभ पंत से वाकई दिक्कत है? इंग्लैंड दौरे के बीच उठी अफवाहें, जानें पूरी सच्चाई
नायर-राहुल की साझेदारी की शुरुआत
नायर ने बताया कि राहुल जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ उनके करियर के लिए निर्णायक हो सकती है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद वह अगले दो मैचों से बाहर कर दिए गए थे. नायर ने कहा कि उन्होंने राहुल से घंटों बात की और उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि रणनीति में बदलाव ज़रूरी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












