
'रोने से कुछ नहीं होगा...', लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की लचर फील्डिंग पर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, खिलाड़ियों का किया बचाव
AajTak
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति काफी अच्छी होती, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 कैच टपकाए. इनमें से चार कैच तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर छूटे.
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर जारी टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमटी. फिर भारतीय टीम ने तीसरे दिन (22 जून) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए. भारत की कुल लीड 96 रनों की है और उसके 8 विकेट शेष हैं.
भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर छोड़े कैच
इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति काफी अच्छी होती, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 कैच टपकाए. इनमें से चार कैच तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर छूटे. ये जीवनदान भारतीय टीम को काफी भारी पड़े और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ छह रनों से पीछे रही.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने 6 कैच टपकाए, 109 रनों का नुकसान... भारी ना पड़ जाए कप्तान गिल की ये गलतियां
अब लचर फील्डिंग के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम से कोई शिकायत नहीं हैं. बुमराह का मानना है कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस फॉर्मेट में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी आलोचना करना जायज नही है.
जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हां, एक पल के लिए जरूर बुरा लगा, लेकिन आप बैठकर रो तो नहीं सकते, है ना? आपको खेल के साथ आगे बढ़ना रहता है. इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि इसे दिमाग में बहुत दूर तक ना ले जाऊं और जल्दी भूल सकूं. हमारे कई खिलाड़ी अभी नए हैं और उन्हें थोड़ा वक्त मिलना चाहिए."

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












