
रूस: मस्जिद के सामने 'भड़काऊ' कपड़ों में लड़कियों ने किया डांस, हुआ हंगामा
AajTak
रूस में कुछ महिलाओं के एक धार्मिक स्थल के बाहर एक्सरसाइज करने के साथ ही बवाल हो गया है. ये सभी फीमेल एथलीट्स रूस के शहर कजान में होने वाली मैराथन के लिए तैयारियां कर रही थीं और उन्होंने अपने एक्सरसाइज आउटफिट में एक मस्जिद के सामने वॉर्म अप किया जिससे ये महिलाएं विवादों में आ गईं.
रूस में कुछ महिलाओं के एक धार्मिक स्थल के बाहर एक्सरसाइज करने के साथ ही बवाल हो गया है. ये सभी फीमेल एथलीट्स रूस के शहर कजान में होने वाली मैराथन के लिए तैयारियां कर रही थीं और उन्होंने अपने एक्सरसाइज आउटफिट में एक मस्जिद के सामने वॉर्म अप किया जिससे ये महिलाएं विवादों में आ गईं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) इन महिलाओं ने लाइट स्ट्रेच किए और इसके अलावा अपना पारंपरिक डांस रूटीन भी फॉलो किया. इन महिलाओं के डांस रूटीन का वीडियो बनाया गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इन महिला एथलीट्स ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र ततारस्तान की कुल शरीफ मस्जिद के सामने एक्सरसाइज की थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) रूस की स्थानीय न्यूज वेबसाइट पीडीएम न्यूज के मुताबिक, इस क्षेत्र के डिप्टी मुफ्ती ने कहा कि महिलाओं द्वारा किया गया ये आचरण अशोभनीय है और इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक्सरसाइज और डांस रूटीन के लिए बेहतर बैकग्राउंड की तलाश भी की जा सकती थी. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












