
रूस ने मल्टी-नेशन कैदी अदला-बदली में अमेरिकी पत्रकार को किया रिहा, दो रूसी कैदी भी छोड़े गए
AajTak
अमेरिका और रूस के अलावा, जर्मनी, पोलैंड, स्लोवेनिया, नॉर्वे और बेलारूस भी अदला-बदली सौदे का हिस्सा थे. तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, दो नाबालिगों सहित 10 कैदियों को रूस, 13 को जर्मनी और तीन को अमेरिका ले जाया गया.
रूस ने कई देशों से जुड़े कैदी अदला-बदली सौदे के तहत एक अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच और एक पूर्व अमेरिकी मरीन पॉल व्हेलन को रिहा किया है. इसके बदले गुरुवार को 26 कैदियों को रिहा किया गया. इसके अलावा जासूसी के दोषी दो रूसी कैदी भी रिहा किए गए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह कैदी सौदा सोवियत संघ के बाद के इतिहास में रूस और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा अदला-बदली है. यह डील तुर्की की राजधानी अंकारा में हुई.
अमेरिका और रूस के अलावा, जर्मनी, पोलैंड, स्लोवेनिया, नॉर्वे और बेलारूस भी अदला-बदली सौदे का हिस्सा थे. तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, दो नाबालिगों सहित 10 कैदियों को रूस, 13 को जर्मनी और तीन को अमेरिका ले जाया गया. रूस में वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर गेर्शकोविच को मार्च 2023 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अमेरिकी सरकार ने इसका खंडन किया था. बाद में उन्हें उच्च सुरक्षा वाली रूसी जेल में 16 साल की सजा सुनाई गई.
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक बयान में कहा था कि वह 'एक झूठे और निराधार आरोप' का सामना कर रहे थे. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गेर्शकोविच की हिरासत को 'पूरी तरह से अवैध' बताया था.
मिशिगन से कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी के रूप में काम करने वाले पूर्व मरीन व्हेलन को 2018 में मास्को में हिरासत में लिया गया था और जासूसी के आरोप में दोषी ठहराया गया था. वह रूसी जेल में 16 साल की सजा काट रहे थे. व्हेलन और अमेरिकी सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि वह एक जासूस है. अमेरिका ने उसे 'गलत तरीके से हिरासत में लिया' घोषित किया.
गुरुवार की अदला-बदली में रूसी FSB सुरक्षा सेवा में कर्नल वादिम कसीकोव भी शामिल थे, जो बर्लिन के एक पार्क में निर्वासित चेचन-जॉर्जियाई असंतुष्ट की हत्या के लिए जर्मनी में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले उन्हें रूस वापस भेजने की इच्छा जताई थी.
स्लोवेनिया में जासूसी के दोषी दो रूसी कैदियों की रिहाई स्लोवेनिया की जासूसी अदालत की ओर से दोषी ठहराए गए दो रूसी कैदियों में दो दर्जन से अधिक कैदी शामिल हैं जिन्हें गुरुवार (1 अगस्त) को शीत युद्ध के बाद सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली में रिहा किया गया. आर्टेम विक्टरोविच दुलत्सेव और अन्ना वलेरेवना दुलत्सेवा को बुधवार (31 जुलाई) को एक गुप्त मुकदमे में एक साल और सात महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें जासूसी और फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने के आरोपों में दोषी करार दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










