
रिसर्च स्टेशन की आड़ में खुफिया गतिविधियों का डर, अमेरिका का अंटार्कटिका से हटना क्या ला सकता है?
AajTak
लगभग हर देश में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करता अमेरिका अचानक ही अंटार्कटिका से वैज्ञानिक तामझाम समेट रहा है. हाल में ट्रंप प्रशासन ने इस बर्फीले द्वीप पर अमेरिका के सबसे बड़े रिसर्च और लॉजिस्टिक स्टेशन मैकमर्डो के बजट में कटौती की बात कही. यूएस का पीछे हटना चीन और रूस को इस सूने महाद्वीप पर खुला मैदान दे सकता है.
अमेरिका ने पचास के दशक से ही कोशिश शुरू कर दी कि अंटार्कटिका महाद्वीप पर कोई सैन्य हलचल न हो, न ही वहां किसी देश का कब्जा हो. इसके लिए अंटार्कटिका ट्रीटी बनाई गई, जिसमें आज 55 से ज्यादा सदस्य देश हैं. यहां रिसर्च स्टेशन हैं, जिसमें अमेरिकी स्टेशन सबसे बड़ा रहा. अब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बर्फीले महाद्वीप पर चल रहे प्रोजेक्ट्स में भारी कटौती कर दी. ऐसे वक्त में जब चीन जैसे देश खुफिया प्रयोगों के लिए नए जगहें खोज रहे हैं, वॉशिंगटन का फैसला चौंकाता है.
साल 1958 से ही यूएस अंटार्कटिका की डिप्लोमेसी और रिसर्च में सबसे आगे रहा. इसकी पीछे क्लाइमेट तो एक वजह थी ही, साथ ही सुरक्षा कारण भी थे. दरअसल, बर्फ से ढंके इस महाद्वीप को अगर नजरअंदाज किया जाए, तो कोई देश वहां गुपचुप मिलिट्री बेस बना सकता है, इसकी आशंका बहुत ज्यादा है. ये जगह खाली है, जहां दूर-दूर तक बर्फ ही बर्फ है. किसी देश का कब्जा न होने की वजह से यहां इंटरनेशनल निगरानी भी कम होती है. इससे रिसर्च के नाम पर यहां कोई भी सैन्य एक्टिविटीज भी बढ़ा सकता है, और बाकियों को पता तक नहीं लगेगा.
अंटार्कटिका पर वैसे 19वीं सदी में भारी गहमागहमी रही. इससे सटे हुए सारे देश किसी न किसी तरह से इसपर दावा करने लगे. बर्फ का ये रेगिस्तान दुनिया के लिए अजूबा तो था ही, इसमें खनन या कई दूसरी चीजें भी हो सकती थीं. लड़ाई-भिड़ाई की नौबत आने पर आखिरकार साल 1959 में देशों ने मिलकर अंटार्कटिक ट्रीटी सिस्टम बनाया. इसपर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, रूस समेत शुरुआत में कुल 12 देशों ने दस्तखत किए.
वक्त के साथ दूसरे देश, जिनमें भारत भी शामिल था, इसका हिस्सा बनते चले गए. सबका मकसद एक ही था कि इसके इकोसिस्टम को बचाए रखा जाए. साथ ही कोई देश यहां अपना मालिकाना हक न जमाए, न कोई सैन्य गतिविधि हो. इसके तहत अंटार्कटिका न्यूक्लियर फ्री जोन रहेगा यानी वहां परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं होगा. न ही साल 2048 तक वहां कोई माइनिंग होगी. इसके बाद नए सिरे से संधि पर काम होगा. इसके बाद से वहां मौसम, जलवायु, और बर्फ से जुड़े शोध हो रहे हैं. संधि के तुरंत बाद ही यूएस ने यहां मैकमुर्डो स्टेशन बनाया जो सबसे बड़ा रिसर्च स्टेशन है. गर्मियों में यहां लगभग डेढ़ हजार लोग रह सकते हैं. इसके बाद रूस, चीन और भारत के भी रिसर्च स्टेशन यहां हैं.
अंटार्कटिका में टूरिज्म को बढ़ावा भी काफी कुछ अमेरिका के चलते मिला. ज्यादातर लोग एडवेंचर ट्रैवलर होते हैं, जिन्हें दुनिया की मुश्किल जगहों को देखने का शौक होता है. इन्हें एक्सपेडिशन स्टाइल में छोटी यात्रा के लिए ले जाया जाता है. ये एक शिप में होते हैं जो अंटार्कटिका की सीमा के पास रुकती है. ज्यादातर टूरिस्ट बॉर्डर पर पहुंचकर शिप से नीचे नहीं उतर पाते. यहीं पर उनके रहने-खाने का पूरा बंदोबस्त होता है.

ईरान में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते इरफान सुलतानी को गिरफ्तार किया गया था. 8 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद 11 जनवरी को मुकदमे में वह मोहरेबेह दोषी पाए गए. मोहरेबेह का अर्थ है भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना. इस मुकदमे में उन्हें कोई कानूनी सहायता नहीं मिली और परिवार को केवल 10 मिनट की आखिरी मुलाकात की अनुमति दी गई. इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे प्रदर्शनकारियों को फांसी देंगे तो अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर के महज चार दिन बाद 14 मई 2025 को शाम 4:59 बजे पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को रीसेट करने की कोशिश की थी, जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहा. पाकिस्तान की इस कोशिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्व अमेरिकी राजदूत पॉल डब्ल्यू. जोन्स की ओर से विदेश विभाग को भेजा गया एक खास ईमेल था. इस ईमेल के जरिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर की आगामी वाशिंगटन यात्रा के एजेंडे और रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा की थी.

अमेरिका ने ईरान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर एक बड़ा आर्थिक हमला किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस नई नीति का असर भारत समेत करीब 147 देशों पर पड़ेगा जो ईरान के साथ व्यापार करते हैं. ईरान तेल और गैस समेत कई उत्पादों का बड़ा निर्यातक है और ओपेक देश भी है. भारत और ईरान के बीच व्यापार पिछले पांच सालों में 84 प्रतिशत तक गिर चुका है. भारत मुख्य रूप से ईरान को बासमती चावल, चाय, चीनी, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्यात करता है, जबकि ईरान से सूखे मेवे और केमिकल्स आयात करता है.










