
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की कल सगाई, लखनऊ में इस जगह होगा पूरा कार्यक्रम
AajTak
क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की 8 जून को सगाई होने जा रही है. 26 साल की प्रिया सरोज मछलीशहर सीट से लोकसभा सांसद हैं. वहीं 27 वर्षीय रिंकू ने भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं.
भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ. दोनों की सगाई और तारीख की डेट पहले ही सामने आ चुकी है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई 8 जून (रविवार) को लखनऊ में होनी है. वहीं दोनों 18 नवंबर को वाराणसी में सात फेरे लेंगे.
लखनऊ में इस होटल में होगा कार्यक्रम
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. रिंग सेरेमनी रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल centrum में होगी. रिंग सेरेमी की टाइमिंग दोपहर 1 बजे रखी गई है. इस सेरेमनी में दोनों परिवारों को मिलाकर लगभग 300 लोग जुटेंगे. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के अलावा पार्टी के कुछ बड़े नेता इसमें शामिल होंगे.
26 साल की प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर प्रिया ने नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












