
राहुल गांधी को मिली राहत का 'INDIA' पर क्या होगा असर? इन वजहों से मच सकती है हलचल
AajTak
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने 'मोदी' सरनेम मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी है. यानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल की फिलहाल सांसदी तो बहाल नहीं हुई, लेकिन, सजा पर रोक लगने से वह संसद के सत्र में हिस्सा ले सकते हैं. इतना ही नहीं, 2024 का चुनाव लड़ने की उम्मीदें भी धूमिल नहीं हुई हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. राहुल के पॉलिटिकल करियर से बड़ा संकट टल गया है. सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल की दो साल की सजा पर रोक लगा दी है. ऐसे में उनके 2024 का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, अभी इस मामले पर सुनवाई जारी रहेगी. राहुल 2019 में केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे.
दरअसल, राहुल गांधी को सूरत की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को मोदी सरनेम मामले में मानहानि का दोषी पाया था और दो साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट के इस फैसले के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी थी. सजा और अयोग्यता की वजह से राहुल पर 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाने का संकट आ गया था. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने उन्हें फिलहाल बड़ी राहत दे दी है. राहुल ने सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में अपील की थी. हालांकि, उन्हें HC से राहत नहीं मिली थी और 7 जुलाई को याचिका खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
LIVE: राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, मोदी सरनेम केस में बड़ा फैसला
कांग्रेस के बदल सकते हैं सुर?
माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में भी हलचल मचा दी है. चूंकि, अब तक विपक्ष में प्रधानमंत्री पद का चेहरा तय नहीं हो सका है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी तय नहीं हुआ है. मुंबई में विपक्ष की तीसरी बड़ी बैठक होनी है. इसमें गठबंधन के संयोजक की नियुक्ति के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया जाना है. इसी बैठक में अलग-अलग मुद्दों के समाधान के लिए विशिष्ट कमेटी गठित होगी. राहुल गांधी मामले में गुजरात हाई कोर्ट से राहत ना मिलने से कांग्रेस भी पीएम फेस को लेकर ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही थी. गठबंधन को लेकर फॉर्मूले और समझौते के लिए भी पीछे हटते नहीं रही थी. लेकिन, अब सुर और ताल दोनों में बदलाव देखे जाने की संभावना बढ़ गई है.
राहुल गांधी को सजा से राहत तक... मोदी सरनेम केस में 134 दिन की कानूनी जंग की पूरी कहानी

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.









