
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सामने जेमिमा रोड्रिग्स हुईं इमोशनल, बोलीं, 'उन्होंने जो बीज बोए थे...', VIDEO
AajTak
Team India Meets President: वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका को हराने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 6 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने राष्ट्रपति के सामने टीम इंडिया से जुड़ी ऐसी बात कीं, जिसका वीडियो चर्चा में है.
Team India Meets President Droupadi Murmu: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 2025 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर 2025 को मुंबई के नवी मुंबई स्टेडियम में हुआ. इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका अफ्रीका को 52 रन से हराया और पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
इस जीत के बाद भारतीय टीम ने 5 नवंबर का भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, वहीं गुरुवार (6 नवंबर) को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति को भी भारतीय टीम ने टीम की जर्सी प्रदान की.
इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने राष्ट्रपति के सामने पुराने खिलाड़ियों के समय और उनके संघर्ष को याद किया. उन्होंने जिस अंदाज में राष्ट्रपति के सामने बातें की, वह अंदाज बेहद भावुक दिखा. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना के बाद जेमिमा ने राष्ट्रपति को महिला क्रिकेट से जुड़ी चीजें बताईं.
जेमिमा ने कहा-मैं भारतीय महिला क्रिकेट के बारे में थोड़ा सा कहना चाहूंगी. आज हम देख रहे हैं कि हर कोई महिला क्रिकेट को फॉलो कर रहा है. महिला क्रिकेट में बहुत बदलाव आए हैं. इसके लिए BCCI को मैं थैंक्स कहना चाहती हूं, जिन्होंने पे-पैरिटी और WPL (डब्ल्यूपीएल) जैसी शुरुआत की.यह भी पढ़ें: भगवान राम और हनुमान का जिक्र, अमनजोत का जगलिंग कैच... PM मोदी ने हरमन ब्रिगेड से क्या-क्या बातें कीं, VIDEO
Members of the Indian Women Cricket team, winner of the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President congratulated the team and said that they have created history and have become role models for younger generation.… pic.twitter.com/lHBBXRcPh5
उन्होंने आगे कहा- लेकिन हमसे पहले भी लड़कियों का एक ऐसा ग्रुप था, जिन्होंने बिना फेम, बिना पैसे, बिना सपोर्ट और बिना पहचान के क्रिकेट खेला. उन्होंने यह सब सिर्फ अपने जुनून और खेल के प्रति प्यार की वजह से किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












