
रायपुर वनडे से पहले हर्षित राणा के लिए आई बुरी खबर, ICC ने लिया एक्शन
AajTak
भारतीय तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को पहले वनडे में डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद किए गए एक इशारे के कारण आईसीसी आचार-संहिता के उल्लंघन पर फटकार मिली है. अनुच्छेद 2.5 के तहत उनकी हरकत को बल्लेबाज़ को उकसाने वाली माना गया, जिससे उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया.
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपनी टीम की जीत के दौरान हुई एक घटना के लिए फटकार लगाई गई है. हर्षित को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आचार-संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया, जो 'ऐसी भाषा, हरकतों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज़ को उसके आउट होने पर अपमानित कर सकते हैं या आक्रामक प्रतिक्रिया को उकसा सकते हैं.'
हर्षित राणा पर ये एक्शन ऐसे समय में लिया गया है जब टीम इंडिया रांयपुर में अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए तैयार है.
जानें हर्षित राणा पर क्यों हुए एक्शन
रांची में हुए पहले वनडे के दौरान यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई, जब हर्षित को प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की दिशा में इशारा करते हुए पाया गया.
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के आने से कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल? हर्षित राणा ने रायपुर वनडे से पहले खोला राज
इस हरकत को ऐसा माना गया कि इससे बल्लेबाज़ की ओर से आक्रामक प्रतिक्रिया भड़क सकती थी. इसी कारण हर्षित के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.









