
रायपुर वनडे से पहले हर्षित राणा के लिए आई बुरी खबर, ICC ने लिया एक्शन
AajTak
भारतीय तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को पहले वनडे में डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद किए गए एक इशारे के कारण आईसीसी आचार-संहिता के उल्लंघन पर फटकार मिली है. अनुच्छेद 2.5 के तहत उनकी हरकत को बल्लेबाज़ को उकसाने वाली माना गया, जिससे उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया.
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपनी टीम की जीत के दौरान हुई एक घटना के लिए फटकार लगाई गई है. हर्षित को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आचार-संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया, जो 'ऐसी भाषा, हरकतों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज़ को उसके आउट होने पर अपमानित कर सकते हैं या आक्रामक प्रतिक्रिया को उकसा सकते हैं.'
हर्षित राणा पर ये एक्शन ऐसे समय में लिया गया है जब टीम इंडिया रांयपुर में अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए तैयार है.
जानें हर्षित राणा पर क्यों हुए एक्शन
रांची में हुए पहले वनडे के दौरान यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई, जब हर्षित को प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की दिशा में इशारा करते हुए पाया गया.
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के आने से कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल? हर्षित राणा ने रायपुर वनडे से पहले खोला राज
इस हरकत को ऐसा माना गया कि इससे बल्लेबाज़ की ओर से आक्रामक प्रतिक्रिया भड़क सकती थी. इसी कारण हर्षित के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












