
राजस्थान: सरकारी स्कूल में 10 साल से पीने का पानी नहीं! आधा किलोमीटर दूर जाने को मजबूर बच्चे
AajTak
पानी खत्म होने पर स्कूल से आधा किलोमीटर दूर हैंडपंप पर जाना पड़ता है. उसमें भी कई बार पानी नहीं आता है. स्कूल में एक हैंडपंप लगा हुआ है, लेकिन वह बेकार है. पानी की टंकी भी नहीं है. कई बार बच्चों को हलक तर करने के लिए बाहर जाना पड़ता है.
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई या मिड डे मील के निम्न स्तर की तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं, लेकिन अब राजस्थान के एक ऐसे स्कूल से तस्वीरें आ रही हैं जहां बच्चों के पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. राजस्थान के पाली जिले के सिरियारी ग्राम पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पिछले एक दशक से पीने के पानी की समस्या है.
यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है. पानी की किल्लत के चलते बच्चे, शिक्षक और मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोई को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो बच्चे व शिक्षक घर से पीने का पानी लेकर आते हैं.
पानी खत्म होने पर स्कूल से आधा किलोमीटर दूर हैंडपंप पर जाना पड़ता है. उसमें भी कई बार पानी नहीं आता है. स्कूल में एक हैंडपंप लगा हुआ है, लेकिन वह बेकार है. पानी की टंकी भी नहीं है. कई बार बच्चों को हलक तर करने के लिए बाहर जाना पड़ता है.
स्कूल में 85 बच्चों का नामांकन है और 3 अध्यापक कार्यरत हैं. छात्र बोतलों में प्यास बुझाने के लिए पानी भरकर अपने पास रखते हैं लेकिन बोतल का पानी खत्म होने पर वापस आधा किलोमीटर पैदल चलकर हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है. स्कूल समय में तीन से चार बार उन्हें पानी के लिए आना- जाना होता है, जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है.
स्कूल में खराब हैंडपंप की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जल विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया, लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. कई साल से स्कूल में बच्चों व शिक्षकों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










