
राजस्थान में सैलाब से मकान गिरा, 7 की मौत, 67 लोगो को महफूज जगहों पर पहुंचाया गया
Zee News
राज्य में जारी लगातार बारिश और कई नदियों में बाढ़ आने से कई गांवों में सैलाब का पानी भर गया है. सड़क ओर रेल मार्ग का संपर्क टूट गया है.
जयपुरः राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और इससे संबंधित हादसे में कम से कम सात अफराद की मौत हो गई. रियासत में 100 से ज्यादा गांवों से सड़क सम्पर्क टूट गया है. एक अफसर ने बताया कि बारिश जनित हादसे में बूंदी के केशोरायपाटन में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करोली जिले में चंबल नदी के निचले इलाके में फंसे 67 लोगों को एसडीआरएफ की टीमों ने बचाया और उन्हें महफूज जगहों पर पहुंचाया. उन्होंने बताया कि कोटा और बारां जिलों में भी राहत और बचाव मुहिम चलाई गई और कई दीगर लोगों को बुध को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया जबकि टोंक में मंगल को पानी के तेज बहाव में बह गए एक शख्स की लाश बुध को बरामद की गई. Rajasthan| 7 people died as a wall collapses on a building in Navghat, Bundi due to heavy rains. Around 3am, a safety wall fell on a building due to heavy rains. SDRF team was deployed. 7 people died in this incident: Ashish Gupta, Bundi District Collector
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










