
राजनीति की पिच पर किसने क्या खोया-क्या पाया... 2024 में ये नेता बने सियासी सुपरस्टार
AajTak
हम आज आपको 2024 के उन सियासी शख्सियतों से रू-ब-रू कराएंगे जो पूरे साल चर्चा में रहे. इस साल 8 राज्यों के विधानसभा और देश के आम चुनावों के नतीजों का इतिहास अपने साथ लेकर साल 2024 बीत चला है. ये साल राजनीति के मोर्चे पर काफी कठिन परीक्षाओं से भरा रहा.
साल 2024 आठ राज्यों के विधानसभा और देश के आम चुनावों के नतीजों का इतिहास अपने साथ लेकर बीत चला है. इस साल बहुत बातें हुईं, बहुत मुद्दे उछले, राजनीतिक टकराव और मेल-मिलापों के समीकरण बने, यानी साल 2024 राजनीति के मोर्चे पर काफी कठिन परीक्षाओं से भरा रहा.
हम आज आपको 2024 के उन सियासी शख्सियतों से रूबरू कराएंगे जो पूरे साल चर्चा में रहे. सियासत के सुपरस्टार्स में सबसे पहले नाम प्रधानमंत्री मोदी का आता, क्योंकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत और मोदी ने तीसरी बार पीएम बन कर इतिहास रच दिया है. हालांकि, आम चुनावों से पहले पीएम ने खुद 400 पार का नारा दिया था और आम चुनावों में जीत को मोदी की गारंटी से भी जोड़ा गया. पर बीजेपी का जनमत रूपी पेट्रोल बहुमत से पीछे ही खत्म हो गया तो चर्चा उठी कि क्या पीएम मोदी का मैजिक फीका पड़ गया.
पीएम मोदी ने रचा इतिहास 400 पार नहीं हुआ वो अलग बात है, लेकिन 2024 की सच्चाई यही है कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. उन्होनें पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब देश में नेहरू और मोदी ये दो ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें लगातार तीसरा कार्यकाल मिला.
वहीं, आम चुनाव में भले ही बीजेपी को बहुमत नहीं मिला. लेकिन प्रधानमंत्री के तेवरों में कोई कमी नहीं आई. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दिखाती है कि अभी मोदी का मैजिक न तो फीका पड़ा और न ही खत्म हुआ है. तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी ने सऊदी अरब, दुबई, अफ्रीकी देश ब्रुनेई, नाइजीरिया, इटली, यूक्रेन, रूस, ऑस्ट्रिया, अमेरिका, गुयाना और कुवैत जैसे देशों की यात्रा की. और भारत की छवि को विश्व पटल पर मजबूत किया. साथ ही पीएम 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री आगे बढ़ रहे हैं. 2024 में इसकी चर्चा लगातार बनी रही.
कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति
वहीं, साल 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति थी. कांग्रेस लगातार अपने तीसरे आम चुनाव में भी सौ के आंकड़े से नीचे रह गई. लेकिन नीति, रणनीति, राजनीति के हर क्षेत्र में राहुल गांधी का एक अलग ही अंदाज निकलकर आया और वो अंदाज ही उन्हें भी 2024 की चर्चा का सियासी सुपरस्टार बनाता है.

जम्मू-कश्मीर के पूंछ और सांबा जिलों में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट मोड पर हैं. LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन मंडराने के बाद सुरक्षा बलों ने एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया. इससे पहले राजौरी में भी संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे, जिन्हें रोकने के लिए सेना ने फायरिंग की थी.

साढ़े तीन बजे तक BMC के चुनाव में मतदान प्रतिशत 41.08% था. महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगमों के चुनाव में 46 से 50 प्रतिशत के बीच वोटिंग हुई है. बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है. वहीं, UBT को 58 से 68 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएमसी चुनाव में मराठी मतदाताओं ने ठाकरे बंधुओं को लगभग 49 प्रतिशत वोट दिया है. इसके विपरीत, 68 प्रतिशत उत्तर भारतीय मतदाताओं ने बीजेपी गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. इन आंकड़ों से चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया जा सकता है.

ईरान में अमेरिकी हमले और विरोध प्रदर्शनों के चलते विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से देश वापस लाने की योजना बना रहा है. इसके लिए आपातकालीन योजना तैयार की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान से निकाले जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था जल्द ही देश लौट सकता है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों से संपर्क करना शुरू कर दिया है ताकि यह समझा जा सके कि कौन देश छोड़ना चाहता है.

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोनों की सक्रियता के बाद सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर और पुंछ के देगवार गांव में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया है. सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं.









