
रांची से है रोहित शर्मा का तगड़ा कनेक्शन, यहीं हुआ 12 साल पहले ODI में 'ओपनर हिटमैन' का जन्म!
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में होने वाले वनडे में जब रविवार (30 नवंबर) को रोहित शर्मा खेलने उतरेंगे तो उनके सामने साल 2013 का मंजर घूमेगा. क्योंकि यही वह मैदान है, जब रोहित ने पहली बार फुल-टाइम वनडे में ओपनिंग की शुरुआत की. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था.
भारत रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज के पहले मुकाबले में उतरते हुए सेलेक्शन संबधी उलझनों को सुलझाने की कोशिश करेगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी भाग लेने जा रहे हैं. उनके लिए यह सीरीज एक बार फिर 2027 वर्ल्ड कप से पहले का शॉर्ट वर्जन ‘ऑडिशन’ होगी. हालांकि रोहित और कोहली का हालिया रिकॉर्ड शानदार रहा है. वहीं कोहली का तो रांची में बल्ला खूब चला है.
रोहित और कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, और भारत अगले दो महीनों में सिर्फ छह ODI खेलेगा. तीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ और तीन जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ. ऐसे में इन दोनों दिग्गजों को हर हाल में इन दो सीरीज में चलना होगा.
दोनों ही सीरीज में RO-KO का प्रदर्शन 2027 ODI वर्ल्ड कप की संभावनाओं पर सीधा असर डाल सकता है. क्योंकि इन दोनों सीरीज से या तो उनके करियर को आगे गति मिलेगी, या उन्हें करियर के The End की ओर थोड़ा और धकेल सकता है.
तो रोहित को याद आएगा 2013 का वो मैच, जहां से वो बने ओपनर....
दिलचस्प बात यह है कि 2013 में इसी JSCA स्टेडियम में रोहित शर्मा पहली बार फुल-टाइम ओपनर के रूप में उतरे थे. कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के उस फैसले ने रोहित शर्मा के करियर को ही बदल दिया. इससे ना केवल रोहित का व्हाइट बॉल करियर बदल गया, बल्कि भारत की ODI सोच को भी नए सिरे से परिभाषित किया.यह भी पढ़ें: IND vs SA: सिर्फ 8 छक्के और 98 रन... रोहित शर्मा ODI सीरीज में बनाएंगे ये 2 महारिकॉर्ड, पहली बार होगा ये करिश्मा
एक दशक बाद, 38 वर्षीय रोहित फिर रांची लौट रहे हैं, इस बार एक अलग तरह के पुनर्निर्माण की तलाश में उतरेंगे. खासकर तब जब भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए यह ODI सीरीज अगले साल घर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की शैडो में खेली जा रही है. यह भी पढ़ें: धोनी के होमग्राउंड में असली किंग हैं कोहली, बल्ला बन जाता है बवंडर... कैसा है रोहित का रिकॉर्ड?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












