
रसेल, रिंकू और अय्यर... 50 करोड़ के खिलाड़ी, लेकिन परफॉर्मेंस जीरो! KKR के ये 'महंगे सितारे' साबित हो रहे खोटे सिक्के
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणे की कोलकाता को अपने घर पर एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. केकेआर को 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणे की कोलकाता को अपने घर पर एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में 112 का छोटा टोटल न चेज कर पाने वाली कोलकाता के सामने इस मैच में 199 का लक्ष्य था. लेकिन दिग्गजों और बड़े-बड़े हिटर से सजी केकेआर ताश के पत्तों की तरह गुजरात के गेंदबाजों के सामने बिखर गई.
केकेआर के स्कवॉड पर नजर डालें तो उनके पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर जैसे पावर हिटर की भरमार है. जिनकी काबिलियत को देखते हुए केकेआर ने उनपर मोटी रकम खर्च की है. लेकिन प्रदर्शन के मामले में इन सभी खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा है. आइए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिनपर केकेआर ने करीब 50 करोड़ की मोटी रकम खर्च की है. लेकिन इनका प्रदर्शन न सिर्फ इस मैच में बल्कि इस पूरे सीजन खराब रहा है.
पहले बात रिंकू सिंह की...
रिंकू सिंह ने पिछले सीजन एक ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. तब से उनका कद बद बढ़ गया. लेकिन अचानक फेम पाने वाले रिंकू का प्रदर्शन भी अचानक गिर गया. पिछले सीजन भी उनका बल्ला खामोश ही था. 2024 में रिंकू के बल्ले से 15 पारियों में कुल 168 रन ही बने थे. इस सीजन भी वो टीम पर बोझ ही बन रहे हैं. अबतक खेले गए 8 मैच में रिंकू के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं आई है. कुल 122 रन ही रिंकू बना सके हैं. इस मैच में भी वो 17 रन बना पाए. पिछले मैच में जब पंजाब सामने थी और 112 का छोटा टोटल था तब भी रिंकू 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. जबकि केकेआर ने इनपर 13 करोड़ की रकम खर्च की है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












