
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अचानक क्यों लिया था संन्यास? दिग्गज गेंदबाज ने खोल दिया राज
AajTak
पॉडकास्ट में अश्विन ने चेन्नई टीम के साथी खिलाड़ी माइक हसी से कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम में जगह नहीं मिलने के बाद संन्यास का फैसला कर लिया था. उस मैच में अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास के फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अश्विन ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के हालिया पॉडकास्ट में कहा कि पहले उन्होंने 100वें टेस्ट के बाद संन्यास लेने का सोचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में यह फैसला इसलिए लिया ताकि अंतिम एकादश में उनकी जगह को लेकर ‘पूरा सर्कल’ फिर से नहीं दोहराया जाए.
अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
पॉडकास्ट में अश्विन ने चेन्नई टीम के साथी खिलाड़ी माइक हसी से कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम में जगह नहीं मिलने के बाद संन्यास का फैसला कर लिया था. उस मैच में अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला. अश्विन ने एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला, लेकिन गाबा पर तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: 'वो ऑक्शन को कंट्रोल नहीं करते...', कप्तान धोनी के सपोर्ट में उतरे सुरेश रैना
अश्विन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने सौवें टेस्ट (मार्च 2024 में धर्मशाला में) के बाद संन्यास लेना चाहता था. फिर मैंने सोचा कि घरेलू सत्र में एक मौका और लेते हैं क्योंकि मैं अच्छा खेल रहा था, विकेट ले रहा था, रन बना रहा था.’ उन्होंने कहा ,‘मैंने सोचा कि चेन्नई टेस्ट (बांग्लादेश के खिलाफ) के बाद संन्यास लूंगा, लेकिन फिर मैंने छह विकेट लिए और शतक बनाया. अच्छा प्रदर्शन करते हुए छोड़ना बहुत मुश्किल होता है.’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी की टीम के खराब प्रदर्शन पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां रह गई कमी

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











