
'रणजी खेल सकता हूं तो ODI क्यों नहीं...', टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर भड़के मोहम्मद शमी
AajTak
वरिष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है. शमी ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और उनके बाहर होने की वजह फिटनेस नहीं बल्कि संवाद की कमी है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है, हालांकि वह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार हैं.
वरिष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए टीम मैनेजमेंट पर तीखा तंज कसा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद शमी ने कहा कि वह पूरी तरह मैच फिट हैं और किसी भी प्रारूप में खेलने के लिए तैयार हैं.
शमी ने कहा कि फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से उनसे कोई बातचीत नहीं हुई. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह चार दिन का रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं, तो 50 ओवर का क्रिकेट खेलने में भी सक्षम हैं. शमी ने कहा, 'भारतीय टीम ने मुझसे फिटनेस के बारे में कोई बात नहीं की. मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो खुद जाकर अपनी फिटनेस की जानकारी दे. अगर मैं चार दिन का क्रिकेट खेल सकता हूं तो 50 ओवर क्यों नहीं खेल सकता? अगर मैं फिट नहीं होता तो मैं एनसीए में होता, रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहा होता.'
यह भी पढ़ें: 'सेलेक्शन मेरा काम नहीं, ये कोच-कप्तान...', टीम इंडिया से बाहर मोहम्मद शमी का छलका दर्द, Youtube वीडियो में दिखी पीड़ा
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं शमी
शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के सीमित ओवरों के मैचों में नहीं चुना गया है. हालांकि, उन्हें 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है, जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बुधवार को घोषणा की कि टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे.
दूसरी ओर, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने शमी को बाहर करने का अलग कारण बताया. अगरकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शमी ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और उन्हें चयन के लिए नियमित मैच अभ्यास की आवश्यकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












