
'ये कॉम्प्लेक्स इश्यू... रेस्पेक्ट करना होगा', जसप्रीत बुमराह के ओवल टेस्ट में ना खेलने पर बैटिंग कोच रयान टेन डोशेट का खरा जवाब
AajTak
Ryan ten Doeschate on Bumrah: जसप्रीत बुमराह की इंग्लैंड संग सीरीज में सीमित भागीदारी पहले से तय है. उन्होंने तीन टेस्ट खेले और खूब ओवर डाले. ओवल टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया क्योंकि टीम उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी. टीम मैनेजमेंट ने माना कि फैसले आसान नहीं थे, लेकिन उन्हें भविष्य को देखकर लिया गया.
Ryan ten Doeschate on Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. चाहें वो गेंदबाजी कर रहे हैं या टीम से बाहर हों. वैसे इस सीरीज के बीच यह बात पहले ही तय थी कि वो 5 में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी पीठ की चोट के बाद, ये फैसला उनकी पीठ की चोट को संभालने के लिए लिया गया था.
लेकिन जैसे-जैसे सीरीज निर्णायक मोड़ पर आई, खासकर ओवल टेस्ट से पहले... उम्मीदें जगीं कि बुमराह आखिरी मैच खेल सकते हैं. लेकिन वो इस मैच में भी नहीं खेले. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में गुरुवार (31 जुलाई) से शुरू हुआ. यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Day 1 Highlights: ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय टीम का स्कोर 204/6, करुण नायर की फिफ्टी
पहले दिन के खेल के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रयान टेन डोशेट ने कहा कि बुमराह के खेलने के फैसले को लेकर बहुत बातें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बुमराह ने पहले ही कह दिया था कि वो तीन मैच खेलेंगे, और टीम मैनेजमेंट को तय करना था कि ये 3 टेस्ट कौन से थे. जो चीजें अभी बुमराह को लेकर हो रही हैं, वो एक 'कॉम्प्लेक्स इश्यू' है.
VIDEO | On India's pace spearhead Jasprit Bumrah missing the last Test of the series, India's assistant coach Ryan ten Doeschate said, "It's quite a complex issue with Bumrah. We want to respect where his body is at; he has bowled a large number of overs, I know it doesn't feel… pic.twitter.com/ac8mc3anIT
टेन डोशेट के मुताबिक, बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ही ओवल टेस्ट में उन्हें नहीं खिलाया गया. हम उन्हें खिलाना तो चाहते थे, लेकिन साथ ही उनके शरीर की हालत का भी सम्मान (रेस्पेक्ट) करना होगा
बुमराह vs सिराज: इंग्लैंड के खिलाफ किसके ओवर ज्यादा? बुमराह ने तीन मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट भी शामिल हैं. उन्होंने कुल 119 ओवर फेंके हैं, जो बताता है कि उन्होंने काफी मेहनत की है. टीम का उन पर कितना निर्भर होना है, ये इससे साफ होता है कि उन्होंने जितने ओवर फेंके हैं, वो सिराज से बस 19 ओवर कम हैं. जबकि सिराज चारों मैच खेले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












