
'ये ऑस्ट्रेलिया की सबसे खराब टीम...', एशेज से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कंगारू टीम को किया ट्रोल
AajTak
इंग्लैंड टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम को साल 2010 के बाद की सबसे खराब टीम करार दिया है. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के फॉर्म और पैट कमिंस की अनुपलब्धता पर सवाल उठाए हैं.
कभी युवराज सिंह से टी20 वर्ल्ड कप 2007 में छह गेंदों पर छह छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुल मिलाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम को ट्रोल कर दिया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगामी एशेज सीरीज से पहले वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की है. उन्होंने उन्हें 2010 के बाद से सबसे खराब ऑस्ट्रेलियाई टीम बताया है. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलिया की 4-0 जीत की भविष्यवाणी पर भी जवाब दिया है. वॉर्नर ने कहा था और इंग्लैंड को मोरल विक्ट्री के लिए खेलना होगा.
ब्रॉड 2023 एशेज सीरीज के बाद संन्यास ले चुके हैं, वह अब टीवी कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी और अस्थिर लाइनअप को लेकर चिंता जताई. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की 21 नवंबर को पर्थ में होने वाले उद्घाटन टेस्ट में अनिश्चित उपलब्धता को भी घरेलू टीम के लिए बड़ी चिंता बताया.
ब्रॉड ने बीबीसी के For the Love of Cricket पॉडकास्ट को बताया- यह तथ्य है कि शायद 2010 के बाद से सबसे खराब ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जब इंग्लैंड ने आखिरी बार जीत हासिल की थी, और यह 2010 के बाद से सबसे अच्छी इंग्लैंड टीम है. इसलिए ये बातें मिलकर यह दर्शाती हैं कि यह एक शानदार एशेज सीरीज होने वाली है.
ब्रॉड इंग्लैंड की 2010-2011 एशेज अभियान का हिस्सा थे, जिसमें एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी में इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












