
याद आएंगे ये 2 भारतीय धुरंधर, एशिया कप T20 के हैं टॉप रन स्कोरर... लिस्ट में पाकिस्तान के रिजवान भी शामिल
AajTak
एशिया कप में केवल 2 बार टी20 फॉर्मेट को अपनाया गया है. जिसमें 2016 और 2022 का संस्करण शामिल है. यह तीसरी बार होगा जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. इस फॉर्मेट में भारत के 2 दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में शामिल है.
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. अब तक यह टूर्नामेंट 16 बार खेला जा चुका है. इस दौरान सिर्फ दो बार टी20 फॉर्मेट का सीजन रहा. टी20 फॉर्मेट में पहली बार 2016 में खेले गए इस टूर्नामेंट को भारत ने जीता, जब उसने फाइनल में बांग्लादेश को मात दी. दूसरी बाद 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
एशिया कप में अब तक टी20 फॉर्मेट में कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 2016 में 11 मैच और 2022 में 13 मैच देखने को मिले थे. इन दोनों संस्करणों में बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था. ऐसे में इस बार भी फैन्स को पूरी उम्मीद है कि एशिया कप 2025 में बल्लेबाजों की ओर से तूफानी पारियां देखने को मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: 7 छक्के, 42 बॉल पर शतक... एशिया कप से पहले संजू ने दिखाई तूफानी फॉर्म, VIDEO
कौन हैं एशिया कप टी20 फॉर्मेट के टॉप रन स्कोरर ?
1. विराट कोहली: किंग कोहली ने एशिया कप में 2010 से 2023 तक वनडे और टी20 मिलाकर कुल 26 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 1171 रन बनाए हैं. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि विराट ने 16 में से कुल 10 मुकाबले सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खेले हैं. जिसमें उनका प्रदार्शन शानदार रहा है. कोहली ने इस फॉर्मेट में 85.80 की एवरेज से 429 रन बनाए हैं. वह 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ भी चुके है.
2. मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज में से एक मोहम्मद रिजवान इस सूची में दूसरे स्थान पर आते है. उन्होंने कुल 6 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 56.20 की एवरेज से कुल 281 रन है. रिजवान नें 3 अर्धशतक भी जड़े हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












