
यादों में लता: जब – जब ट्रेजडी क्वीन Meena Kumari ने नगमों से बयां किया दर्द, Lata Mangeshkar बनीं आवाज़
ABP News
मीना कुमारी के बेहतरीन नगमें (Meena Kumari Superhit Song) हमेशा ही दिल और रूह को सुकून पहुंचाते हैं और खासतौर से वो जिनमें आवाज हो लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की.
Meena Kumari Song Sung by Lata Mangeshkar: मीना कुमारी (Meena Kumari) को बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन (Bollywood Tragedy Queen) कहा जाता है. कहते हैं इनके आंसुओं में भी जादू था...जब जब इनके आंसू बहते फिल्में हिट हो जाती थीं. इनकी आवाज़, इनकी आंखों में जो दर्द था वो कभी कभी दिल से होते हुए जुबां से भी बय़ां होता और तब इनकी आवाज़ बनतीं लता मंगेशकर. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने मीना कुमारी के कई गानों में आवाज़ दी. वो सभी गाने जबरदस्त हिट हुए और आज भी जब दिल जख्मी हों....टूटा हो तो मीना कुमारी के वो गाने (Meena Kumari Song) खुद ब खुद जुबां पर आ जाते हैं.
मीना कुमारी के बेहतरीन नगमें (Meena Kumari Superhit Song) हमेशा ही दिल और रूह को सुकून पहुंचाते हैं और खासतौर से वो जिनमें आवाज हो लता मंगेशकर की. चलिए सुनाते हैं मीना कुमार के वो बेहतरीन गाने जो लता मंगेशकर ने गाए.
