
'यह मीम बनाने का वक्त नहीं...', पहलगाम हमले ने तोड़ा क्रिकेटर वसीम जाफर का दिल, मार्मिक पोस्ट VIRAL
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर पहलगाम हमले के बाद पूरी तरह टूट गए हैं. जाफर आमतौर पर खिलाड़ियों और मैचों को लेकर मीम्स शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस हमले के बाद उन्होंने मीम्स शेयर नहीं किए हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. क्रिकेट जगत के सितारे भी इस घटना पर दुख और आक्रोश जता रहे हैं और आतंकियों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.
जाफऱ ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी इस हमले के बाद काफी दुखी हैं. जाफर आमतौर पर खिलाड़ियों और मैचों को लेकर मीम्स शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस हमले के बाद उन्होंने मीम्स शेयर नहीं किए हैं. जाफर ने अब पहलगाम हमले के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जाफर ने लोगों से संवेदनशील होने का आग्रह किया.
वसीम जाफर ने X पर लिखा, 'लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है. यह मीम बनाने का समय नहीं है. मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं, 28 परिवार शोक मना रहे हैं. पहलगाम में जो हुआ वह बर्बर और जघन्य था. क्रिकेट सिर्फ एक खेल है, इंसान की जान उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. क्रिकेट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण घटना पर वह अपना मत देना नहीं भूलते हैं. जाफर के मीम्स वाले रिएक्शन तो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए मीम्स लोगों को काफी हंसाते हैं. लेकिन पहलगाम हमले ने उनके दिल को झकझोर दिया है.
ऐसा रहा वसीम जाफर का क्रिकेट करियर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












