
"यहीं रहो, काम करो!" सेल से पहले फ्लिपकार्ट ऑफिस में पहुंचे गद्दे-तकिए, वीडियो वायरल
AajTak
फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सिमरन भंबानी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि ट्रक से गद्दे और तकिए उतारे जा रहे हैं ताकि कर्मचारी सेल की तैयारी के दौरान ऑफिस में रात बिता सकें. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब तक 1.7 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं.
भारत की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन अपनी सालाना बड़ी सेल 23 सितंबर से शुरू करने वाली हैं. ग्राहक इन सेल में मिलने वाले डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कंपनी के कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि लोगों को खरीदारी में कोई दिक्कत न हो. फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि उनकी टीम कितनी मेहनत कर रही है ताकि बिग बिलियन डेज सेल बिना किसी रुकावट के हो सके. तो चलिए जानते हैं वायरल हो रहे वीडियो में क्या है ...
ऑफिस में सोते हैं फ्लिपकार्ट के कर्मचारी फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सिमरन भंबानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक ट्रक से गद्दे और तकिए उतारे जा रहे हैं. भंबानी ने बताया कि ये बिस्तर उन कर्मचारियों के लिए हैं जो सालाना बिग बिलियन डेज सेल की तैयारी के लिए रात ऑफिस में बताएंगे.भंबानी ने बताया कि यह एक लंबा वीकेंड होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हां, हम ऑफिस में रात बिताते हैं." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #Flipkart और #BBD भी लिखा.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल इस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. अब तक इसे 1.7 मिलियन लोगों ने देखा है.एक यूजर ने लिखा-"भाई इतना क्या काम होता है? मैन्युअल रूप से कीमत अपडेट करते हो क्या हर घंटे? एक यूजर ने लिखा-अच्छा तो तुम लोगों को ऑर्डर कैंसिल करने के लिए झूठ रख रखा है. abdul mannan नाम के यूजर ने लिखा-लगता है कल रात सबको ऑफिस में ही रुकना है.
एक अन्य ने लिखा, "हम भी पिछले चार दिनों से यही कर रहे हैं. लेकिन हर रात की नींद के पीछे कल की सफलता का खाका छिपा होता है." एक दर्शक ने सवाल किया, "कॉल पर तकनीक का समझ आता है, मार्केटिंग वाले रात को क्या प्लान करते हैं? जिज्ञासा से पूछ रहा हूं."हालांकि, कुछ लोगों ने इस कल्चर पर आपत्ति जताई. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा-आजकल खराब कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना और उसका दिखावा करना एक तरह का फैशन बन गया है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









