
म्यांमार में अवाम के खिलाफ फौजी की कार्रवाई मुसलसल जारी
Zee News
कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी के मानवाधिकार केन्द्र जांच प्रयोगशाला के मुताबिक, फौज और पुलिस इंसानों की लाशों और ज़ख्मियों के जरिए अवाम के दरमियान डर पैदा करना चाहते हैं ताकि फौजी हुकूमत के खिलाफ अवाम अपना एहतेजाज छोड़ दे और फौजी तानाशाही को तस्लीम कर ले.
नेपीतॉ. म्यांमार में फौजी तख्तापलट के बाद से मुसल्लाह अफवाज की आम जनता के खिलाफ कार्रवाई मुसलसल जारी है। ऐसी ही एक कार्रवाई में बुध को मोटरसायकिल सवार तीन अफराद में से दो के जान बचा कर भागने और एक के बुरी तरह जख्मी होने की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं। सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात का सिलसिला यह है कि दो काले रंग के ट्रक एक खाली सड़क पर जाते दिखाई दे रहे हैं. अचानक दोनों ट्रक रुक जाते हैं और सामने से एक मोटरसायकिल में सवार तीन युवक आते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद ट्रक पर सवार सुरक्षा बल के जवान उन पर गोलियां चलाते हैं, मोटरसायकिल सवार लड़खड़ाते हुए एक गेट से टकरा जाते हैं. इस हादसे के बाद दो नौजवान जान बचा कर भागने में कामयाब हो जाते हें जबकि तीसरा जवान घायल हो कर सड़क पर गिर जाता है। जवान ट्रक से नीचे उतर कर उस युवक को ट्रक में डालते हैं और ट्रक आगे बढ़ जाता है। "अवाम में डर पैदा करने के लिए फौज करती है कार्रवाई’’ यह हादसा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली दीगर तस्वीरों और वीडियो से अलग नहीं है जो एक मुंतखब सरकार को बहाल करने की मांग कर रहे नागरिकों पर फौजी कार्रवाई को दिखाती हैं। बर्कले में वाके कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी के मानवाधिकार केन्द्र जांच प्रयोगशाला के अंदाजा के मुताबिक, फौज और पुलिस इंसानों की लाशों और जखमियों के जरिए अवाम के दरमियान डर पैदा करना चाहते हैं ताकि फौजी हुकूमत के खिलाफ अवाम अपना एहतेजाज छोड़ दे और फौजी तानाशाही को तस्लीम कर ले.
Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.










