मौके पर चौका नहीं, शतक जड़ दिया... ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका नंबर 4 पर दावा, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर की बढ़ी मुश्किलें
AajTak
रायपुर वनडे में भले ही भारत को हार मिली हो लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के शतक जड़ा और वो भी नंबर 4 पर... इस शतक के साथ उन्होंनें नंबर 4 के दूसरे दावेदार श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
मौके पर चौका जड़ना... इसका सीधा मतलब है कि सही समय पर अवसर का फायदा उठाना या किसी अनुकूल स्थिति का फायदा लेना. ऋतुराज गायकवाड़ ने बुधवार (3 दिसंबर) को रायपुर में यह कहावत सही साबित की ही, वहीं उन्होंने सही मायने में मौके पर शतक जड़ दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ की वनडे टीम में दो साल बाद वापसी हुई थी. उन्होंने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जो उनका का वनडे में ये पहला शतक रहा. गायकवाड़ ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे तेज ODI सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. गायकवाड़ के शतक पर हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन भी देखने लायक था.
𝙒𝙄𝙏𝙉𝙀𝙎𝙎 𝙃𝙄𝙎 𝙍𝙊𝘼𝙍🔥🦁pic.twitter.com/82cmwK72UF
साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2011 में सेंचुरियन में 68 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी. वैसे रायपुर वनडे में कोहली (102) और ऋतुराज के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत भारत ने बनाए 358/5 रन बनाए.
लेकिन फिर साउथ अफ्रीका ने इस स्कोर को एडेन मार्करम के शतक (102) और मैथ्यू ब्रीट्जके (68), डेवाल्ड ब्रेविस (54), टेम्बा बावुमा (48) की पारियों की बदौलत 4 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. इस तरह सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई है. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा.
तो पंत और श्रेयस का कटेगा पत्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ था तो इस बात पर सस्पेंस था कि आखिरकार ऋतुराज गायकवाड़ किस पोजीशन पर खेलेंगे. रांची में गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रांची में उन्होंने 83 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.









