मौके पर चौका नहीं, शतक जड़ दिया... ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका नंबर 4 पर दावा, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर की बढ़ी मुश्किलें
AajTak
रायपुर वनडे में भले ही भारत को हार मिली हो लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के शतक जड़ा और वो भी नंबर 4 पर... इस शतक के साथ उन्होंनें नंबर 4 के दूसरे दावेदार श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
मौके पर चौका जड़ना... इसका सीधा मतलब है कि सही समय पर अवसर का फायदा उठाना या किसी अनुकूल स्थिति का फायदा लेना. ऋतुराज गायकवाड़ ने बुधवार (3 दिसंबर) को रायपुर में यह कहावत सही साबित की ही, वहीं उन्होंने सही मायने में मौके पर शतक जड़ दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ की वनडे टीम में दो साल बाद वापसी हुई थी. उन्होंने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जो उनका का वनडे में ये पहला शतक रहा. गायकवाड़ ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे तेज ODI सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. गायकवाड़ के शतक पर हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन भी देखने लायक था.
𝙒𝙄𝙏𝙉𝙀𝙎𝙎 𝙃𝙄𝙎 𝙍𝙊𝘼𝙍🔥🦁pic.twitter.com/82cmwK72UF
साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2011 में सेंचुरियन में 68 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी. वैसे रायपुर वनडे में कोहली (102) और ऋतुराज के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत भारत ने बनाए 358/5 रन बनाए.
लेकिन फिर साउथ अफ्रीका ने इस स्कोर को एडेन मार्करम के शतक (102) और मैथ्यू ब्रीट्जके (68), डेवाल्ड ब्रेविस (54), टेम्बा बावुमा (48) की पारियों की बदौलत 4 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. इस तरह सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई है. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा.
तो पंत और श्रेयस का कटेगा पत्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ था तो इस बात पर सस्पेंस था कि आखिरकार ऋतुराज गायकवाड़ किस पोजीशन पर खेलेंगे. रांची में गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रांची में उन्होंने 83 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












