
मैच रेफरी से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी... ICC लगा सकती है जुर्माना, ये एक्शन भी संभव
AajTak
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. पीसीबी पर नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. पीसीबी पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम खेल से ज्यादा दूसरी वजहों से सुर्खियां बटोर रही है. पाकिस्तानी टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबले से पहले खूब नाटक किया. पाकिस्तान की ओर से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की गई थी. इसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज किया था. फिर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हट जाने की धमकी दी, लेकिन 70 मिनट में ही सरेंडर कर दिया और यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी.
अब आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को आधिकारिक रूप से एक ईमेल भेजा है. पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया, जिसका जिक्र इसमें किया गया है. आईसीसी पीसीबी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें: इंडिया-पाकिस्तान आमने-सामने, संडे को फिर दिखेगी तल्खी... क्या सूर्या मिलाएंगे सलमान से हाथ
भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप में जीत के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. यह फैसला फैन्स की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया था. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब हो चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से पाकिस्तानी टीम नाराज हो गई थी. पाकिस्तानी टीम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बायकॉट किया. पाकिस्तानी टीम ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने खेल भावना को बनाए नहीं रखा.
मैच में जानबूझकर देरी कराया आईसीसी ने जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नहीं सुनी, तो पीसीबी की ओर से एक बार फिर एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की गई. आईसीसी ने दोबारा पीसीबी की अपील को ठुकरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ अपने मुकाबले से पहले होटल छोड़ने से इनकार कर दिया. इसके चलते मुकाबला एक घंटा देरी से शुरू हुआ.
PMOA का उल्लंघन किया यूएई के खिलफ मुकाबले से पहले मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा से मुलाकात की. पीसीबी ने जबरदस्ती मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को मीटिंग में शामिल कराया, जो आईसीसी के खेल और मीडिया ऑपरेशन्स एरिया (PMOA) के नियमों का उल्लंघन माना गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












