
'मैं बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा', रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाने के बाद ऐसा क्यों बोले मोहम्मद शमी?
AajTak
मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर के बीच फिटनेस और चयन को लेकर चला विवाद अब खत्म होता दिख रहा है. बीसीसीआई ने आरपी सिंह को बीच में भेजकर मामला सुलझाया, जिसके बाद शमी ने मीडिया से बात करते हुए किसी विवाद से दूरी बनाए रखी.
रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी आग उगल रहे हैं. अबतक खेले गए दो मैच में उन्होंने कुल 15 विकेट झटके हैं. गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए. इससे पहले उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट झटकने के बाद जब मोहम्मद शमी ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर पलटवार किया था, तब से दोनों के बीच तनाव की खबरें चल रही थीं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह विवाद थम गया है.
पहले जानें विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
शमी ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं, और उन्हें बीसीसीआई (BCCI) या चयनकर्ताओं की ओर से कोई अपडेट नहीं मिला. उन्होंने कहा था, 'अपडेट देना या लेना मेरा काम नहीं है. मेरा काम है NCA जाकर तैयारी करना और मैच खेलना. बाकी अपडेट कौन देता है या नहीं, वो उनकी बात है.'
इसके जवाब में अगरकर ने कहा था कि उन्होंने शमी से बातचीत की है और जरूरत पड़ी तो फिर बात करेंगे. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि BCCI की मेडिकल टीम का मानना है कि शमी अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. अगरकर ने कहा था कि उनका फोन हमेशा खिलाड़ियों के लिए ऑन है.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने झटके 8 विकेट, सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, IND vs SA सीरीज में वापसी पक्की!
बीसीसीआई की दखलअंदाजी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












