
मेडिकल एडमिशनः OBC को 27 और EWS को 10 फीसदी मिलेगा रिजर्वेशन, फैसला इसी सत्र से लागू
Zee News
सरकार ने कहा है कि वह पिछड़ों, आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को आरक्षण का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध और सरकार के इस फैसले से पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लगभग 5,550 छा़त्रों को सीधे तौर पर फायदा होगा.
नई दिल्लीः मेडिकल की पढ़ाई में आॅल इंडिया कोटे से ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को आरक्षण देने लंबे समय से चली आ रही मांग पर सरकार ने फैसला दे दिया है. मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगा दी है. दोनों वर्गों को इसी सत्र से आरक्षण का फायदा मिलेगा. सरकार ने कहा है कि वह पिछड़ों, आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को आरक्षण का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध और सरकार के इस फैसले से पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लगभग 5,550 छा़त्रों को सीधे तौर पर फायदा होगा. Our Government has taken a landmark decision for providing 27% reservation for OBCs and 10% reservation for Economically Weaker Section in the All India Quota Scheme for undergraduate and postgraduate medical/dental courses from the current academic year. — Narendra Modi (@narendramodi)
India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.









