
मेक्सिको में पद संभालने के 6 दिन बाद हो गई मेयर की हत्या, तस्वीरों में ट्रक पर दिखा कटा हुआ सिर
AajTak
मेयर की हत्या की आधिकारिक पुष्टि व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रही तस्वीरों के बाद हुई जिसमें एक पिक-अप ट्रक के ऊपर एक कटा हुआ सिर नजर आ रहा था, जो आर्कोस का प्रतीत हो रहा था. आर्कोस की मौत शहर की नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या के ठीक तीन दिन बाद हुई है.
मेक्सिको के हिंसाग्रस्त राज्य गुएरेरो की राजधानी के मेयर की उनके पदभार ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही हत्या कर दी गई. राज्य के गवर्नर ने इसकी पुष्टि की है. एलेजांद्रो आर्कोस ने छह दिन पहले ही दक्षिण-पश्चिमी मेक्सिको में लगभग 280,000 लोगों की आबादी वाले शहर चिलपेंसिंगो के मेयर के रूप में पदभार संभाला था. अब उनकी हत्या कर दी गई है.
व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रही तस्वीरों से हुई पुष्टि
गुएरेरो के गवर्नर एवलिन सालगाडो ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, 'उनके निधन से पूरा गुएरेरो शोक में है और दुखी है. इस हत्या ने हमें आक्रोश से भर दिया है.' गुएरेरो के राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने भी कहा कि वह मेयर की हत्या की जांच कर रहा है.
मेयर की हत्या की आधिकारिक पुष्टि व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रही तस्वीरों के बाद हुई जिसमें एक पिक-अप ट्रक के ऊपर एक कटा हुआ सिर नजर आ रहा था, जो आर्कोस का प्रतीत हो रहा था. आर्कोस की मौत शहर की नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या के ठीक तीन दिन बाद हुई है.
अब तक छह उम्मीदवारों की मौत
सीनेटर एलेजांद्रो मोरेनो ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वे युवा और ईमानदार अधिकारी थे जो अपने समुदाय के लिए तरक्की चाहते थे.' मेक्सिको में 2 जून को हुए चुनाव के दौरान राज्य में सार्वजनिक पद के लिए कम से कम छह उम्मीदवार मारे गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.

ईरान की राजधानी तेहरान में होने वाले विरोध प्रदर्शनों ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है. जनता और सत्ता पक्ष के बीच भारी तनाव है जबकि अमेरिका भी लगातार दबाव बढ़ा रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर तगड़ा हमला किया है. वहीं, अरब सागर की ओर अमेरिकी युद्धपोत की मौजूदगी से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.









