
मुल्क में शांति के लिए अफ़ग़ान नेताओं का वफ़द दोहा रवाना, तालिबान से होगी बातचीत
Zee News
अफ़ग़ान वफ़द का कहना है कि सिक्योरिटी फोर्सेज और तालिबान के बीच जारी हिंसा के बावजूद अभी भी शांति के इमकानात मौजूद हैं.
काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा और जंग के दरमियान तालिबान के साथ बातचीत और शांति की राह हमवार करने के लिए अफ़ग़ान नेताओं की 10 रुक्नी टीम शुक्रवार दोपहर काबुल से दोहा के लिए रवाना हो गई है. इस वफ़द को उम्मीद है कि सिक्योरिटी फोर्सेज और तालिबान के बीच जारी हिंसा के बावजूद अभी भी मुल्क शांति की बहाली के इमकानात मौजूद हैं. د افغانستان پخواني جمهور رئیس حامد کرزي د افغانستان د اسلامي جمهوریت له مذاکراتي پلاوي څخه چی د سولی د مذاکرتو لپاره قطر ته ولاړ، خپل هر اړخیز حمایت او ملاتړ اعلان کړ. بشپړه ویدیو په لاندې لینک کې मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस 10 रुक्नी टीम में कौमी सुलह के लिए सुप्रीम काउंसिल के सरबराह अब्दुल्ला अब्दुल्ला, साबिक, नायब सदर मोहम्मद करीम ख़लीली, अता मोहम्मद नूर, चीफ वार्ताकार मासूम स्टेनकज़ई, सलाम रहीमी, फ़ातिमा गिलानी और शांति मामलों के वज़ीरे सादात मंसूर नादेरी शामिल हैं. — Hamid Karzai (@KarzaiH)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










