मुंबई: वैक्सीन की किल्लत के बीच सेंटर्स पर भारी भीड़, बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे बुजुर्ग
AajTak
देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. गुरुवार सुबह मुंबई के BKC वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी. ये मुंबई का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन सेंटर है, यहां लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.
देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. गुरुवार सुबह मुंबई के BKC वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी. ये मुंबई का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन सेंटर है, यहां लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. हालांकि, सेंटर पर अभी भी वैक्सीन की कमी है. सुबह नौ बजे के करीब वैक्सीनेशन सेंटर ने लोगों को बताया कि उनके पास 5 हजार डोज ही है, ऐसे में जो बुजुर्ग हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. लाइन में खड़े एक बुजुर्ग ने कहा कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, लेकिन हर कोई वैक्सीन लगवाना चाहता है. वहीं, एक व्यक्ति का कहना है कि वो अभी ही वैक्सीन लगवा लेना चाहते हैं, क्योंकि बाद में किस तरह के हालात बनते हैं, उसका कुछ पता नहीं है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.