
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव में शरद पवार गुट का दबदबा, अजिंक्य नाइक निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
AajTak
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में शरद पवार की अगुवाई वाले गुट के पैनल को बड़ी जीत मिली है. इस पैनल के अजिंक्य नाइक निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वहीं, कई अहम पदों पर भी पैनल को जी मिली है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) का चुनाव संपन्न हो गया है. एमसीए चुनाव में शरद पवार गुट के पैन का दबदबा दिखा. शरद पवार गुट ने एमसीए के अध्यक्ष समेत कई अहम पदों पर जीत हासिल की है. शरद पवार और आशीष शेलार की अगुवाई वाले पैनल से शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कई नेताओं ने शानदार प्रदर्शन किया है.
एमसीए चुनाव में शरद पवार और आशीष शेलार के पैनल से अजिंक्य नाइक निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. अजिंक्य के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई और उम्मीदवार नहीं था. एनसीपी (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. इस पैनल के उम्मीदवारों ने कोषाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य, एपेक्स काउंसिल सदस्य की छह सीटें भी अपने नाम कर ली हैं.
एमसीए चुनाव में काउंसिल सदस्य के पद पर मिलिंद नार्वेकर विजयी रहे हैं. वहीं, निलेश भोसले जॉइंट सेक्रेटरी निर्वाचित हुए हैं. कोषाध्यक्ष पद पर अरमान मलिक विजयी रहे. इस पैनल से विघ्नेश कदम, नदीम मेनन, विकास रेपाले और भूषण पाटिल अपेक्स काउंसिल के लिए चुने गए. प्रमोद यादव, सूरज सामंत, संदीप विचारे और नील सावंत भी अपेक्स काउंसिल सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: मां-बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला फिर बेटे ने खुद लगाई फांसी, महाराष्ट्र में डबल मर्डर और आत्महत्या से सहम गए लोग
अजिंक्य नाइक ने क्या कहा
एमसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने चुनाव नतीजों को पूरे मुंबई क्रिकेट परिवार की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे सभी क्लब, सचिवों और पुरुष-महिला क्रिकेटर के सामूहिक प्रयासों की जीत है. अजिंक्य नाइक ने अपनी जीत पर मजबूत समर्थन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार का आभार भी व्यक्त किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












