
मुंबई की 60 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग में लगी जबरदस्त आग, बचाव अभियान जारी
Zee News
Mumbai fire: बताया जा रहा है कि आग इमारत के 19वें माले पर लगी. घटना के कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं.
मुंबई: मुंबई के लालबाग इलाके की प्रीमियम रेजिडेंशियल बिल्डिंग में जबरदस्त आग लग गई है. मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और फायर ब्रिगेड की ये टीम आग पर काबू पाने कोशिश कर रही है. फिलहाल फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. Fire broke out at the multi-storey Avighna park apartment on Curry Road, around 12 noon today. No injuries reported.
बताया जा रहा है कि आग इमारत के 19वें माले पर लगी. घटना के कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि एक शक्स बालकनी में लटका हुआ है, थोड़ी ही देर में वह नीचे गिर जाता है. — ANI (@ANI)

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










