मिसाल: इस अनजान बच्ची को स्कूल छोड़ने देश के राष्ट्रपति खुद पहुंचे, वीडियो वायरल
Zee News
राष्ट्रपति स्टीवो पेंडारोव्स्की गोस्टिवार शहर में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे. उन्होंने एक बच्ची एम्बला अडेमी का हाथ थाम रखा था. वह उसका हाथ थामे ही पैदल स्कूल पहुंचे. ऐसा लग रहा था कि वह उसके पिता या अभिभावक हैं. पर ऐसा कुछ नहीं था राष्ट्रपति एम्बला की बस मदद करने आए थे.
लंदन: यूरोप में एक देश है उत्तर मैसेडोनिया. वहां के राष्ट्रपति स्टीवो पेंडारोव्स्की गोस्टिवार शहर में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे. उन्होंने एक बच्ची एम्बला अडेमी का हाथ थाम रखा था. वह उसका हाथ थामे ही पैदल स्कूल पहुंचे. ऐसा लग रहा था कि वह उसके पिता या अभिभावक हैं. पर ऐसा कुछ नहीं था राष्ट्रपति एम्बला की बस मदद करने आए थे. एम्बला डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है और स्कूल में उसके साथी उसकी बुलिंग कर रहे थे.
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक स्थिति है. यह सीखने की अक्षमता, स्वास्थ्य समस्याओं और विशिष्ट चेहरे की विशेषताओं का कारण बनती है. उनके कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो के अनुसार, राष्ट्रपति पेंडारोव्स्की भी एम्बला के परिवार के साथ भी तोड़ी देर बैठे और उपहार दिए.