
मिजोरम के मंत्री ने कोरोना वार्ड में लगाया पोछा, सोशल मीडिया पर हो रही वाहवाही
Zee News
मिजोरम सरकार में उर्जा मंत्री हैं लालजिर्लियाना, पत्नी और बेटे के साथ खुद भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।
नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है. हर ओर से बेबसी और दिल को झकझोरने वाली खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन इस मुश्किल वक्त में कुछ ऐसे भी वाकये सामने आ रहे हैं, जो दिल को सुकून दे रहे हैं और लोगों को दूसरों की मदद और अपने कर्तव्यों के सही इस्तेमाल की प्रेरणा भी दे रहे हैं. ऐसे ही एक कोरोना मरीज की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल के फर्श पर पोछा लगा रहे हैं. दरअसल, यह कोई आम फोटो नहीं है. इसमें सफाई करते दिख रहे शख्स मिजोरम सरकार में मंत्री आर लालजिर्लियाना हैं. You need to be a responsible citizen first!!! Wonderful example set by GOVT...The Power Minister R Lalzirliana, was seen sweeping the floor of the Covid ward where he is recovering... कोरोना संक्रमित हैं मंत्री 71 साल के लालजिर्लियाना मिजोरम सरकार में उर्जा मंत्री हैं. वे कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. फोटो में नजर आ रहा है कि अस्पताल की गाउन पहने हुए हैं और हाथ में पोछा लेकर अस्पताल के वार्ड की जमीन साफ कर रहे हैं. अस्पताल का नाम जोराम मेडिकल कॉलेज बताया जा रहा है. बताते हैं कि मंत्री की पत्नी और बेटे का भी इलाज चल रहा था. मंत्री की इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफो के पुल बांध रहे हैं. — Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










