
मां की गेंदबाजी देख श्रेयस अय्यर के छूटे पसीने, लिविंग रूम में मजेदार मुकाबले का Video वायरल
AajTak
भारतीय क्रिकेटर श्रेयर अय्यर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां की गेंदबाजी पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. यह वीडियो उनके घर के अंदर खेलते हुए रिकॉर्ड किया गया, जहां अय्यर की मां उन्हें बॉलिंग कर रही थीं. इस वीडियो को IPL टीम पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया.
भारतीय क्रिकेटर श्रेयर अय्यर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां की गेंदबाजी पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. यह वीडियो उनके घर के अंदर खेलते हुए रिकॉर्ड किया गया, जहां अय्यर की मां उन्हें बॉलिंग कर रही थीं. इस वीडियो को IPL टीम पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. कैप्शन में लिखा था- 'पहली बार सरपंच को आउट होने का मलाल नहीं होगा.' यह कैप्शन अय्यर के फैंस द्वारा उन्हें दिए गए "सरपंच" उपनाम की ओर इशारा था, जो आमतौर पर उनके बोल्ड होने पर नाराज हो जाते हैं.
फैंस ने मां के क्रिकेट जुनून को सराहा
इस वीडियो पर सोशल मीडिया में हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आए. ज़्यादातर फैंस ने अय्यर की मां की क्रिकेट के प्रति लगन और जोश की जमकर तारीफ की. श्रेयर अय्यर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ₹26.75 करोड़ की भारी रकम में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. और उन्होंने इस भरोसे को बखूबी निभाया. उन्होंने टूर्नामेंट में 604 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.07 रहा. पंजाब किंग्स को पहली बार 2014 के बाद फाइनल में पहुंचाया. हालांकि, टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई और रनर-अप रही. लेकिन अय्यर का प्रदर्शन पूरे सीजन में सराहनीय रहा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'कलाबाजी' सेलिब्रेशन से दूर रहें ऋषभ पंत... सर्जरी करने वाले डॉक्टर की विकेटकीपर बल्लेबाज को चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर रहने पर मचा था हंगामा
श्रेयर अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली, जिससे सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिली. हालांकि, BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ किया कि टीम में फिलहाल कोई जगह उपलब्ध नहीं थी. इसके बावजूद, कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अय्यर जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना चौंकाने वाला फैसला था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











