
मनाली के होटल में कत्ल की कहानी... कमीज पर लगे खाने के दाग ने पकड़वाया आरोपी, भारी बैग से हुआ था शक; 5 मई से लापता थी भोपाल की शीतल
AajTak
Bhopal girl murdered in Manali updates: आरोपी युवक से बैग भी उठाया नहीं जा रहा था. जब टैक्सी ड्राइवर ने बैग को उठाने की कोशिश की तो तुरंत आरोपी युवक घबराया और मौके से फरार हो गया. यह देख होटल के कर्मचारियों ने मनाली पुलिस को सूचित कर दिया.
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में मध्य प्रदेश के भोपाल की युवती के हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़वाने में उसकी कमीज में लगे खाने के दाग ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक ने अपना आईडी प्रूफ होटल में नहीं दिया था, सिर्फ युवती का ही आधार कार्ड जमा कराया था. इस वजह से पुलिस को आरोपी की पहचान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ऐसे में पुलिस की टीम को सूचना मिली कि जब आरोपी होटल छोड़ रहा था तो उसकी कमीज पर खाने का पीले रंग का दाग लगा था. पुलिस की टीम ने फोन कॉल डिटेल से उसे ट्रेस किया और जब एचआरटीसी की बस को रोका गया तो आरोपी उसमें बैठा हुआ था. पुलिस की टीम ने कमीज में लगे दाग के आधार पर उसे दबोच लिया.
'दोनों एक दिन अटल टनल और सीस्सू गए थे घूमने' 13 मई को जब दोनों होटल आए थे तो उनके पास एक छोटा-सा ही बैग था और अगले दिन वह शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से लाहौल के अटल टनल और सिस्सू भी घूमने गए थे. सिस्सू ले जाने वाले टैक्सी चालक ने पुलिस को दिए अपने बताया कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ. उसने दोनों को होटल भी वापस छोड़ा.
होटल कर्मचारियों के अनुसार, जब यह दोनों वापस होटल आए तो उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था. अगली सुबह आरोपी ने युवती के बीमार होने का बहाना बनाकर नाश्ता अपने कमरे में ही मंगवा लिया. 15 तारीख सुबह से देर शाम कमरे से कोई बाहर नहीं आया. शाम के समय आरोपी युवक वापस जाने लगा तो उसके पास काफी बड़ा बैग था. बैग देखकर भी युवक पर शक हुआ.
होटल स्टाफ को किया गुमराह
जब होटल स्टाफ ने युवती के बारे में पूछा तो आरोपी युवक ने बताया कि वह तो लेह गई है. बैग काफी भारी था और आरोपी युवक से वह बैग भी उठाया नहीं जा रहा था. जब टैक्सी ड्राइवर ने बैग को उठाने की कोशिश की तो तुरंत आरोपी युवक घबराया और मौके से फरार हो गया और होटल के कर्मचारियों ने इस बारे मनाली पुलिस को सूचित कर दिया.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










