
भारत से मिली पटखनी के बाद PAK टीम में खलबली, सैम अयूब पर गिरी गाज
AajTak
पाकिस्तान के ऑलराउंडर सैम अयूब को एशिया कप 2025 में लगातार फ्लॉप रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने सात मैचों में चार बार शून्य पर आउट होकर निराश किया. हालांकि गेंदबाजी से आठ विकेट लेकर योगदान दिया.
एशिया कप में भारत से मिली पटखनी के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. पाकिस्तान के ऑलराउंडर सैम अयूब को एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. सैम अयूब पाकिस्तानी टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में वह शामिल नहीं है.
यह फैसला सैम अयूब के एशिया कप 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद आया है. उन्होंने टूर्नामेंट में सात मैच खेले और उनमें से चार में शून्य पर आउट हुए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में आया, जहां उन्होंने 21 रन बनाए, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा.
सैम अयूब की बल्लेबाजी की पूरे टूर्नामेंट में कड़ी आलोचना हुई और पाकिस्तान को शीर्ष क्रम में संयोजन बदलना पड़ा. हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी से कुछ हद तक अपनी भरपाई की. सैम अयूब ने टूर्नामेंट में कुल आठ विकेट लिए और किफायती भी साबित हुए.
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने खुद बताया, कैसे दिया पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छींटाकशी का करारा जवाब
चोट से भी जूझ रहे हैं अयूब
आखिरी बार जब सैम ने टेस्ट मैच खेला था, तब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के 7वें ओवर में उनका टखना मुड़ गया था. उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और वह आगे खेल नहीं सके. इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी मिस कर दी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












