
भारत से पिटा तो फिर ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान, अब इस मामले को लेकर की शिकायत
AajTak
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच में फखर जमां 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर विवादित तरीके से आउट दिए गए. संजू सैमसन के कैच पर थर्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने उन्हें आउट करार दिया. PCB ने इस फैसले पर ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज की.
भारत से एशिया कप में दूसरी बार मिली करारी शिकस्त के बाद अब पाकिस्तान अपनी नाकामी छिपाने के बहाने खोज रहा है. एक बार फिर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का दरवाजा खटखटाया है. इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमां के कैच आउट को लेकर ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, PCB का मानना है कि टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने फखर जमां को गलत तरीके से आउट दिया. यह घटना मैच के तीसरे ओवर में हुई थी, जब भारत के विकेटकीपर संजू सैमसन ने एक कैच लिया जिसे यह जांचने के लिए थर्ड अंपायर को भेजा गया कि गेंद पूरी तरह पकड़ी गई थी या नहीं.
उस समय फखर 8 गेंदों पर 15 रन बना चुके थे और पाकिस्तान बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था. रुचिरा ने कैच को परखने के लिए दो एंगल देखे. एक में ऐसा लग रहा था कि गेंद सैमसन के ग्लव्स तक पहुंचने से पहले जमीन को छू रही है, जबकि दूसरे में यह साफ दिख रहा था कि उन्होंने गेंद को ठीक से पकड़ा है.
यह भी पढ़ें: मुझे इसकी परवाह नहीं...पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने 'गन सेलिब्रेशन' पर तोड़ी चुप्पी
आखिरकार रुचिरा ने दूसरे एंगल के आधार पर फखर को आउट करार दिया. पाकिस्तानी ओपनर इस फैसले से हैरान रह गए और इंटरनेट पर भी इसको लेकर बंटवारा देखने को मिला.
कप्तान सलमान आगा भी शिकायत करते दिखे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












